उद्योग/व्यापार

ये 4 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई, शॉर्ट टर्म में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव

ये 4 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई, शॉर्ट टर्म में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव


सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री, प्रूडेंट ब्रोकिंग के प्रदीप होतचंदानी और एंजल वन के ओशो क्रिशन के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अरुण कुमार मंत्री के सुझाये स्टॉक्स ने 13.4% का निगेटिव रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर प्रदीप होतचंदानी के सुझाये स्टॉक्स ने 0.18% का निगेटिव रिटर्न दिया। तीसरे कोराबारी दिन की समाप्ति पर ओशो क्रिशन के सुझाये स्टॉक्स ने 4% का निगेटिव रिटर्न दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY MTAR Tech

अरुण कुमार मंत्री ने इसमें 2023 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 2180 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 1970 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

प्रूडेंट ब्रोकिंग के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला शेयरः BUY Graphite India

प्रदीप होतचंदानी ने इस स्टॉक में 593 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 650 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 558 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

गिरते बाजार में ये 4 स्टॉक्स लगायेंगे मुनाफे का तड़का, चारों शेयर्स खरीदने से होगी तगड़ी कमाई

एंजल वन के ओशो क्रिशन का कमाईवाला स्टॉकः BUY Metropolis Health

ओशो क्रिशन ने इस स्टॉक में 1751 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1720 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1810 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

एंजल वन के ओशो क्रिशन का कमाईवाला स्टॉकः BUY Godrej Consumer Products

ओशो क्रिशन ने इस स्टॉक में 1242 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1208 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1300 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

 

 

 

Source link

Most Popular

To Top