बड़ी खबर

यूपी: संभल के सांसद शफीकुर्रहमान का हुआ निधन, लंबे समय से बीमार थे बर्क

यूपी: संभल के सांसद शफीकुर्रहमान का हुआ निधन, लंबे समय से बीमार थे बर्क

सांसद शफीकुर्रहमान...- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
सांसद शफीकुर्रहमान बर्क

यूपी के संभल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के सांसद शाफिकुर रहमान बर्क का इंतकाल हो गया है। जानकारी के लिए बता दें कि बर्क काफी लंबे समय से बीमार थे। 94 साल की उम्र में सासंद का निधन हो गया है। हाल ही में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भी समाजवादी पार्टी ने इन्हें उम्मीदवार बनाया था। गौरतलब है कि सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क सदन के सबसे बुजुर्ग नेताओं में से एक थे। वो 5 बार सांसद रह चुके हैं। साल 2019 के चुनाव में सपा और बसपा ने गठबंधन किया था, इस दौरान उन्होंने यूपी की संभल सीट से बर्क ने सबसे बड़ी जीत हासिल की थी।

प्रधानमंत्री भी कर चुके तारीफ

डॉ शफीकुर्रहमान बर्क यूपी की संभल लोकसभा सीट से सांसद थे। 94 साल सांसद हमेशा खुलकर तमाम मुद्दों पर अपनी बात भी रखते थे। कई बार उनके बयानों काफी सुर्खियां बटोरी भी, लेकिन हर मुद्दे पर उनकी अलग राय होती थी, जिसे वो कहने में कभी गुरेज नहीं करते थे फिर चाहे वो देश से जुड़े मुद्दे हों या फिर उनकी अपनी पार्टी सपा से जुड़े विषय हों। यही वजह है विपक्षी पार्टी से सांसद होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें लेकर तारीफें की थी। 

आगे की खबर अपडेट हो रही है….

Source link

Most Popular

To Top