मथुरा: यूपी के मथुरा में बरसाना थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों के परिजनों को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, वैसे ही उनके घर में हड़कंप मच गया।
मथुरा के एसपी ने क्या कहा?
मथुरा के एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिसेन ने कहा, ‘बरसाना थाना क्षेत्र में बरसाना-गोवर्धन रोड पर एक कार और मोटरसाइकिल की आपस में टक्कर हो गई। इस घटना में मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। उनके परिजनों को सूचित किया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।’
कब हुआ हादसा?
ये हादसा मंगलवार का बताया जा रहा है। बाइक पर जो तीन लोग सवार थे, उनमें 2 भाई और एक बहनोई था। मृतकों की पहचान अभिषेक सैनी, अंकुर सैनी और सनी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, कार ड्राइवर भाग निकला।
ये भी पढ़ें:
आज हेमंत सोरेन के गढ़ में पूछताछ करने जाएगी ED, बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती संभव
लोकसभा चुनाव से पहले संसद का आखिरी सेशन आज से, सीतारमण कल पेश करेंगी अंतरिम बजट; जानें पूरा शेड्यूल