यूएन अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म, X, पर अपने सन्देश में क्षोभ व्यक्त किया कि एक शान्तिपूर्ण संध्या को रात्रि भोजन की तैयारी कर रहे परिवार को अपने ध्वस्त घरों और घायल प्रियजनों को देखने के लिए मजबूर होना पड़ा.
यूक्रेन में यूएन मानवतावादी कार्यालय के अनुसार, डनिप्रो क्षेत्र में स्थित एक बहुमंज़िला रिहायशी इमारत को भारी क्षति पहुँची है, और मलबे में बच्चों समेत लोग दबे हुए हैं.
डेनिज़ ब्राउन ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह घटना, उन सिलसिलेवार हमलों को दर्शाती है, जो केवल लड़ाई के अग्रिम मोर्चे तक सीमित नहीं हैं और जिनमें बुनियादी ढाँचे व घरों को निशाना बनाया गया है.
यूएन की वरिष्ठ अधिकारी ने ज़ोर देकर कहा कि अन्तरराष्ट्रीय मानवतावादी क़ानून में स्पष्ट किया गया है कि हिंसक टकराव के दौरान आम नागरिकों व नागरिक प्रतिष्ठानों की रक्षा की जानी होगी.
उन्होंने दुख जताया कि यूक्रेन में इस युद्ध का भयावह असर हुआ है, और दोहराया कि आम नागरिकों को युद्ध की विभीषिका से बचाया जाना होगा. इसके मद्देनज़र, उन्होंने तत्काल ऐसे हमले रोकने की पुकार लगाई है.
फ़रवरी 2024 में, यूक्रेन पर रूसी सैन्य बलों के पूर्ण स्तर पर हुए आक्रमण के दो वर्ष पूरे हुए हैं. यूक्रेन में यूएन मानवाधिकार निगरानी मिशन के अनुसार, हिंसक टकराव सम्बन्धी हिंसा से अब तक 10 हज़ार से अधिक आम नागरिक मारे गए हैं और क़रीब 20 हज़ार घायल हुए हैं.
यूएन मिशन ने आशंका जताई है कि हताहतों का वास्तविक आँकड़ा इससे कहीं अधिक होने की आशंका है.
इस बीच, समाचार माध्यमों के अनुसार, वर्ष 2023 के अन्तिम महीनों से अब तक, यूक्रेन ने रूसी इलाक़ों में अपने हमले तेज़ किए हैं, और सैन्य वायु पट्टियों या तेल शोधन संयंत्रों को सशस्त्र ड्रोन विमानों के ज़रिये निशाना बनाया जा रहा है.