Uncategorized

यूक्रेन के कई हिस्सों में हवाई हमलों की लहर की कठोर निन्दा

यूक्रेन के कई हिस्सों में हवाई हमलों की लहर की कठोर निन्दा

यूएन के वरिष्ठ अधिकारी माथियास श्मेल ने सोमवार को जारी अपने एक वक्तव्य में बताया कि उन्होंने भी यूक्रेन में लाखों लोगों की तरह रूस द्वारा किए गए हमलों की लहर से बचने के लिए कई घंटे शरण ली.

देश के 15 इलाक़ों में हुए इन हमलों में बड़ी संख्या में आम नागरिक हताहत हुए हैं और नागरिक प्रतिष्ठानों को भीषण नुक़सान हुआ है.

वहीं, यूक्रेन में संयुक्त राष्ट्र बाल कोष कार्यालय (UNICEF) ने सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म, X, पर अपने सन्देश में कहा कि स्थानीय लड़कों व लड़कियों की नीन्द सुबह को हवाई सायरन व विस्फोटों की आवाज़ से खुल गई.

यूनीसेफ़ ने राजधानी कीव के मेट्रो स्टेशन पर शरण लेने वाले बच्चों व परिजन की तस्वीरें साझा की हैं.

समाचार माध्यमों के अनुसार, रूस के कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेन द्वारा आक्रमण किए जाने की पृष्ठभूमि में ये हमले हुए हैं, और पिछले कुछ हफ़्तों में इन्हें सबसे गम्भीर माना गया है.

इन मिसाइल व ड्रोन हमलों में मुख्यत: ऊर्जा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया, जिसके परिणामस्वरूप बिजली आपूर्ति अवरुद्ध हो गई है और जल आपूर्ति में भी व्यवधान आया है. कम से कम पाँच लोगों की जान गई है.

इस वर्ष, संयुक्त राष्ट्र और साझेदार संगठनों ने जानकारी दी थी कि रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा ढाँचे पर अपने हमले बढ़ाए हैं. यूएन मानवाधिकार कार्यालय के अनुसार, केवल अप्रैल महीने में ऐसे 50 से मामले दर्ज किए गए.

मानवतावादी समन्वयक माथियास श्मेल ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह अस्वीकार्य है कि यूक्रेनी नागरिकों को सुरक्षा की तलाश में मेट्रो स्टेशन में शरण लेनी पड़ रही है, और उनके लिए आम जीवन कठिन हो गया है.

“युद्ध के भी नियम होते हैं. अन्तरराष्ट्रीय मानवतावादी क़ानून का सम्मान किया जाना होगा. आम नागरिकों की रक्षा की जानी होगी.”

तत्काल कार्रवाई की अपील

उधर, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य के लिए यूएन एजेंसी (UNFPA) ने भी सोशल मीडिया पर अपने सन्देश में यूक्रेन में हुए हवाई हमलो की कठोर निन्दा की है.

संगठन ने आगाह किया है कि इन हमलों में लुत्स्क शहर और ज़ायेतोमिर क्षेत्र में लोगों की जान गई हैं, जोकि त्रासदीपूर्ण है.

यूएन एजेंसी ने महत्वपूर्ण बुनियादी ढाँचे को निशाना बनाकर किए गए इन घातक हमलों की कठोर निन्दा की है और आम नागरिकों की रक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई की पुकार लगाई है.

Source link

Most Popular

To Top