Atal Bihari Vajpayee Birthday Special: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की बेबाकी और हाजिर जवाबी उनकी सबसे बड़ी पहचान थी। कई ऐसे मौके आए जब उन्होंने अपनी वाकपटुता से सामने वालों को अपना कायल कर दिया। आज की अपनी इस सीरीज में हम लेकर आएं, वो एक किस्सा जब बतौर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान (Pakistan) के भीतर ही ये कह दिया था कि ‘मुझे दहेज (Dowry) में पूरा पाकिस्तान चाहिए..’ ये बात उन्होंने और किसी से नहीं बल्की पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार से ही कही थी।
दरअसल ये किस्सा सन 1999 का है, जब भारत के तत्कालीन प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयीजी ने भारत से पाकिस्तान के लिए बस सेवा शुरू की थी। अमृतसर-लाहौर बस सेवा के शुभारंभ के दौरान पीएम अटल बिहारी वाजपेयी खुद बस से लाहौर गए थे।
लाहौर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। वहां उनके भाषण के बाद एक पाकिस्तानी महिला पत्रकार ने पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से सवाल पूछते हुए बड़ी चालाकी से कश्मीर मुद्दा उछाल दिया।
महिला पत्रकार ने PM अटल बिहारी वाजपेयी से कहा, “जनाब आप कुंवारे हैं, हम आपसे शादी करने के लिए तैयार हूं, लेकिन हमारी एक शर्त है कि आप हमें ‘मुंह दिखाई’ में ‘कश्मीर’ देंगे।”
महिला पत्रकार की बात पर अटल जी पहले तो हंसे और फिर उन्होंने ऐसा जवाब दिया, खुद पाकिस्तानियों ने भी नहीं सोचा होगा। उन्होंने कहा, ‘मैं तैयार हूं, लेकिन मुझे दहेज में पूरा पाकिस्तान चाहिए।’ भारत के पूर्व पीएम के इस स्मार्ट जवाब पर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगा कर हंस पड़े।
अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त, 2018 को हुआ था। अपने इस जीवनकाल में वो तीन बार प्रधानमंत्री बने थे। जिसमें से एक बार तो महज 13 दिनों के लिए पीएम की कुर्सी संभाली थी। 25 दिसंबर को उनकी जन्म जयंती है, जिसे देशभर में बड़ा दिन भी कहा जाता है। भले ही आज वो हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन आज भी अटल जी के हाजिरजवाबी की लोग दाद देते हैं।
![](https://jara.news/wp-content/uploads/2021/12/Main_JARA_Final_logo-removebg-preview-removebg-preview.png)