मार्च 2024 तिमाही में राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला की डिविडेंड इनकम 224 करोड़ रुपये रही है। उनका इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो तकरीबन 37,831 करोड़ रुपये का है। मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, झुनझुनवाला को टाइटन कंपनी (Titan Company) से 52.23 करोड़ रुपये की डिविडेंड इनकम हासिल की है, जबकि केनरा बैंक से उसे 42.37 करोड़ रुपये, वेलर एस्टेट से 27.50 करोड़ रुपये, NCC से 17.24 करोड़ रुपये, टाटा मोटर्स से 12.84 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिला है। इससे अलावा भी उन्हें कई कंपनियों से डिविडेंड इनकम मिली है।
बाकी जिन कंपनियों में झुनझुनवाला का स्टेक है, उनमें CRISIL, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, फोर्टिस हेल्थकेयर, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, फेडरल बैंक आदि शामिल हैं। एस इक्विटी डेटा के मुताबिक, मार्च 2024 तिमाही में इन कंपनियों से रेखा झुनझुनवाला को तकरीबन 72.49 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिला।
रेखा झुनझुनवाला के डिविडेंड में जिन टॉप 3 कंपनियों की हिस्सेदारी रही, उनमें टाइटन, टाटा मोटर्स और मेट्रो ब्रांड्स शामिल हैं। आंकड़ों के मुताबिक, टाइटन में झुनझुनवालाकी हिस्सेदारी 5.4 पर्सेंट है और उन्होंने 16,215 करोड़ रुपये निवेश कर रखा है। इसके अलावा, टाटा मोटर्स (Tata Motors) में उनकी 1.3 पर्सेंट हिस्सेदारी है और उनका निवेश 4,042 करोड़ रुपये है। मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) में झुनझुनवाला का कुल निवेश 3,059 करोड़ रुपये है।
कुल मिलाकर, स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टेड कुल 26 कंपनियों में रेखा झुनझुनवाला का स्टेक 1 पर्सेंट से भी ज्यादा है, जिन्होंने शेयरहोल्डर्स के लिए वित्त वर्ष 2024 में डिविडेंड घोषित किया है। इसके अलावा, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वित्त वर्ष 2024 की मार्च तिमाही में रेखा झुनझुनवाला ने वेलर स्टेट में अपनी शेयरहोल्डिंग में 1.66 पर्सेंट तक की बढ़ोतरी की, जबकि एग्रो टेक फूड्स में अपनी हिस्सेदारी 0.38 पर्सेंट बढ़ाई। साथ ही, उन्होंने जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, केनरा बैंक, NCC, फोर्टिस हेल्थकेयर, फेडरल बैंक आदि में हिस्सेदारी घटाई है।