PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन पत्र दाखिल करने से एक दिन पहले सोमवार को गंगा नदी के प्रति अपने विशेष लगाव को प्रकट करते हुए कहा, ”आज मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है”। प्रधानमंत्री मोदी आज (14 मई) अपने लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। शहर में पीएम मोदी ने दशाश्वमेध घाट जाते समय लोगों का अभिवादन किया, जहां उन्होंने गंगा नदी पर पूजा की।
इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को काशी में लंका से काशी विश्वनाथ धाम तक करीब 6 किलोमीटर लंबा रोड शो करने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट कर कहा, “बाबा विश्वनाथ की नगरी की देवतुल्य जनता-जनार्दन का नमन और वंदन! आज मेरा रोम-रोम काशी के कण-कण का अभिनंदन कर रहा है।”
भगवा रंग से घिरे पीएम मोदी के काफिले ने छह किलोमीटर की दूरी तय की, जिसके बाद वह काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि लोगों की गर्मजोशी और स्नेह ”अविश्वसनीय” है।
उन्होंने कहा, “रोड शो में आप सबसे जो अपनत्व और आशीर्वाद मिला है, वो अकल्पनीय और अतुलनीय है। मैं अभिभूत और भावविभोर हूं!” प्रधानमंत्री ने इसी संदेश में 2014 के अपने एक बयान की याद दिलाते हुए कहा, “आपके स्नेह की छांव में 10 वर्ष कैसे बीत गए, पता ही नहीं चला। तब मैंने कहा था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है। आज मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है।”
विपक्ष पर साधा निशाना
पीटीआई के मुताबिक पीएम मोदी ने अपने सिलसिलेवार पोस्ट में विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस और इंडी गंठबंधन के दौर में अध्यात्म और आस्था की यह नगरी हमेशा उपेक्षा की शिकार रही थी, लेकिन हम दिव्य-भव्य काशी के संकल्प को लेकर रात-दिन काम कर रहे हैं।”
उन्होंने भविष्य की उम्मीद जगाते हुए कहा, “मेरे हृदय में बसे अपने इस संसदीय क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के तीसरे कार्यकाल में मुझे और भी बहुत कुछ करना है।” PM मोदी ने X पर एक अन्य पोस्ट में कहा, “जनता-जनार्दन का सेवक होने के नाते मेरा यही प्रयास रहा है कि काशीवासियों का जीवन और आसान हो।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “मुझे विश्वास है कि विकसित उत्तर प्रदेश के साथ-साथ विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में विकसित वाराणसी अपना अमूल्य योगदान देगी। बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से मैं भी उनकी काशी की सेवा में सदैव समर्पित रहूंगा। जय बाबा विश्वनाथ!”
ये भी पढ़ें- PM Modi Nomination Live Updates: थोड़ी देर में काल भैरव पहुंचेंगे पीएम मोदी, शहर के कोतवाल का लेंगे आशीर्वाद
मराठी, गुजराती, बंगाली, माहेश्वरी, मारवाड़ी, तमिल और पंजाबी सहित विभिन्न समुदायों के लोगों ने रोड शो के दौरान पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी मंगलवार को गंगा स्नान के बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। वाराणसी में सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा।