राजनीति

महिला ने पति, जेठ की गोली मारकर हत्या कर दी; पिस्तौल के साथ किया आत्मसमर्पण

महिला ने पति, जेठ की गोली मारकर हत्या कर दी; पिस्तौल के साथ किया आत्मसमर्पण

मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार को एक महिला ने संपत्ति विवाद को लेकर अपने पति और देवर की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी और फिर अपराध में इस्तेमाल पिस्तौल के साथ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर इंगोरिया में हुई और मृतकों की पहचान आरोपी सविता के पति राधेश्याम (41) और उसके जेठ धीरज (47) के रूप में हुई है।

इंगोरिया के थाना प्रभारी चंद्रिका सिंह यादव ने कहा, राधेश्याम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि धीरज ने बड़नगर अस्पताल में गोली लगने से दम तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी ने पिस्तौल के साथ आत्मसमर्पण कर दिया।

यादव ने कहा, उसने पहले अपने पति और फिर अपने जेठ को गोली मारी। सविता (35) एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है। प्रथम दृष्टया, यह संपत्ति विवाद का नतीजा लगता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Most Popular

To Top