संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (UNHCR) का कहना है कि आँकड़ों से मालूम होता है कि वर्ष 2023 की तुलना में, इस वर्ष, टकराव से सम्बन्धित यौन हिंसा के मामलों में, 50 प्रतिशत की चौंकाने वाली वृद्धि दर्ज की गई है, और सत्यापित मामलों की 95 प्रतिशत संख्या महिलाओं व लड़कियों की है.
अलबत्ता, ये संख्याएँ “वास्तविकता का एक छोटा सा हिस्सा दर्शाती हैं” क्योंकि बहुत से मामले दर्ज नहीं कराए जाते हैं.
न्याय से वंचित
यूएन शरणार्थी एजेंसी की प्रवक्ता शबिया मंटू ने शुक्रवार को जिनीवा में पत्रकारों से कहा, “बहुत से दूरदराज़ इलाक़ों में मानवीय पहुँच बन्द है या संसाधन और सहायता दुर्लभ हैं.”
“न्याय भी सीमित स्तर पर उपलब्ध है और पीड़ितों को प्रतिशोध की कार्रवाई व सामाजिक हाशिए पर धकेल दिए जाने का भी डर है.”
प्रवक्ता ने कहा कि टकराव और युद्ध की स्थितियों में काम करने वाले सहकर्मियों को, क्रूर हिंसा, यातना, यौन शोषण, यौन हिंसा और युद्ध के हथियार के रूप में अन्य भयावह कृत्यों का सामना करने वाली पीड़ितों से, लगातार ख़बरें मिलती रहती हैं.
उदाहरण के लिए, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) में, महिलाओं और लड़कियों के शरीर जैसे, चक्रीय हिंसा और बिगड़ती असुरक्षा के बीच “युद्ध के मैदान” का विस्तार बन गए हैं. विस्थापन स्थलों में भी इसी तरह के हालात हैं.
इसके अलावा, इस वर्ष लिंग आधारित हिंसा के मामलों में वृद्धि हुई है, जिनमें बलात्कार के मामले सबसे अधिक हैं.
प्रवक्ता शाबिया मंटू ने कहा, “चाड में महिलाओं के साथ उस समय बलात्कार किया गया जब वो, सूडान में युद्ध से बचने के लिए सुरक्षा की तलाश में भाग रही थीं.”
“अफ़गानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों पर बढ़ते प्रतिबन्ध, घरों पर परिवार सदस्यों के हाथों हिंसा की उच्च दर और कुल मिलाकर बिगड़ती आर्थिक स्थिति, मानसिक स्वास्थ्य संकट को बढ़ावा दे रही है.
UNHCR की साझीदार एजेंसियों ने, मदद मांगने वाले रोगियों की संख्या में वृद्धि होने की जानकारी दी है.
विस्थापन व पलायन के दौरान ख़तरा
भूमध्य सागर की ओर जाने वाले मार्गों पर जाने वाली महिला शरणार्थी और प्रवासी लगातार ख़बर दे रही हैं कि उन्हें यौन हिंसा और शोषण, दासिता और मानव तस्करी का सामना करना पड़ता है. मानवीय सहायताकर्मियों का अनुमान है कि उनमें से 90 प्रतिशत महिलाएँ बलात्कार का शिकार होती हैं.
इस बीच, यौन हिंसा से बचे जो पीड़ितों भागकर पड़ोसी देशों में पहुँचे हैं, वे अक्सर अनिश्चित परिस्थितियों में रहते हैं, क्योंकि उनके विस्थापन के दौरान उन्हें लिंग आधारित हिंसा के अतिरिक्त जोखिमों का सामना करना पड़ सकता है, और सेवाओं तक पहुँच में देरी हो सकती है, जो वैसे भी सीमित हो सकती है.
प्रवक्ता शाबिया मंटू ने कहा कि जबरन विस्थापित महिलाओं और लड़कियों को, युद्ध व टकराव सम्बन्धी यौन हिंसा के अलावा, अपने अन्तरंग साथी की हिंसा के उच्च जोखिमों का भी सामना करना पड़ता है.
इसके अलावा, भेदभाव के परस्पर विरोधी रूप भी उके लिए जोखिम बढ़ाते हैं, जिसमें महिलाओं और लड़कियों की विकलांगता, महिलाओं की निर्धनता, लैंगिक पहचान, लैंगिक अभिव्यक्ति और लड़कियों व महिलाओं की कुछ यौन विशेषताएँ जैसे हालात शामिल हैं.
समर्थन बढ़ाने की ज़रूरत
UNHCR की प्रवक्ता शाबिया मंटू ने कहा कि जबरन विस्थापन और टकराव व युद्ध से प्रभावित महिलाओं और लड़कियों के विरुद्ध होने वाली लिंग आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए, शुरुआती और प्रभावशाली उपाय, जीवरक्षक साबित होते हैं, मगर इन उपायों के लिए धन पर्याप्त धन की कमी है.
“उदाहरण के लिए, छह प्रमुख क्षेत्रीय शरणार्थी सहायता योजनाओं के लिए – डीआरसी., अफ़ग़ानिस्तान, सूडान, यूक्रेन, दक्षिण सूडान और सीरिया के शरणार्थियों के लिए, मानवीय ज़रूरतों को कवर करने और पूरे वर्ष के दौरान लिंग आधारित हिंसा के पीड़ितों की मदद करने के लिए, $23.6 करोड़ की राशि जुटाने की जो अपील की गई है, उसकी केवल 28 प्रतिशत रक़म प्राप्त हुई है.
यूएन शरणार्थी एजेंसी, लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ़ 16 दिनों की सक्रियता के दौरान, इस मुद्दे को उजागर कर रही है. यह एक वार्षिक वैश्विक अभियान है, जो 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलता है.
UNHCR को डर है कि पर्याप्त धन के बिना, जबरन विस्थापित लाखों महिलाओं व लड़कियों को, अगले साल महत्वपूर्ण सेवाएँ नहीं उपलब्ध हो पाएंगी.