बड़ी खबर

मध्य प्रदेश: रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के जश्न को लेकर इंदौर में छात्रों के बीच झड़प, एक घायल

Indore- India TV Hindi

Image Source : REPRESENTATIVE PIC
इंदौर में झड़प

इंदौर: अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाने के लिए इंदौर जिले के महू में दीए जलाने को लेकर बीआर आंबेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय (ब्रॉस) परिसर में छात्रों के दो समूहों के बीच झड़प हो गई, जिसमें एक छात्र घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

कब हुई घटना?

ये घटना उत्तर प्रदेश में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कुछ घंटों बाद सोमवार रात को हुई। पुलिस ने मंगलवार को दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर दो अलग-अलग मामले दर्ज किये हैं। विश्वविद्यालय ने अपनी ओर से मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है।

बड़गोंदा थाना प्रभारी कैलाश सोलंकी ने बताया माहौल तनावपूर्ण उस समय हो गया जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े छात्रों का एक समूह परिसर के अंदर दीये प्रज्ज्वलित कर रहा था और रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आतिशबाजी कर रहा था, तभी छात्रों के दूसरे समूह के सदस्यों ने परिसर के अंदर इस तरह के कार्यक्रम का विरोध किया, जिससे दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गई। 

सोलंकी ने कहा कि घटना में एक छात्र घायल हो गया। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें: 

रामलला के दर्शन को बेताब हुआ जनसैलाब, अब भी लाखों भक्त कतार में, भारी भीड़ के चलते सभी वाहनों की एंट्री पर रोक

‘बाबर के काल में मिले घाव ठीक हुए’, प्राण प्रतिष्ठा के बाद बोले गृह मंत्री अमित शाह

Source link

Most Popular

To Top