Uncategorized

मध्य पूर्व में गम्भीर तनाव के बढ़ते जोखिम को कम करने का आग्रह

टोर वैनेसलैंड ने शुक्रवार को जारी एक वक्तव्य में बताया है कि उन्होंने क्षेत्रीय तनाव भड़काव को कम करने के सिलसिले में, क्षेत्र में सम्बद्ध पक्षों और सदस्य देशों महत्वपूर्ण बातचीत की है जिनमें लेबनान, मिस्र और क़तर भी शामिल हैं.

उन्होंने कहा है कि वो गम्भीर तनाव वृद्धि के बढ़ते जोखिम को भली-भाँति समझते हैं, जिससे क्षेत्रीय स्थिरता के लिए गम्भीर ख़तरा उत्पन्न हो रहा है.

टोर वैनेसलैंड ने कहा कि इस बातचीत में, मध्यस्थता करने और तनाव को कम करने के मौजूदा प्रयासों की पड़ताल की गई और टकराव का दायरा और अधिक बढ़ने से रोकने के रास्तों की भी तलाश की गई.

विशेष दूत ने स्थिति को और बदतर होने से रोकने के लिए तत्काल व समन्वित कार्रवाई किए जाने की ज़रूरत को भी रेखांकित किया है.

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि मौजूदा जोखिम का सामना करने और एक दीर्घकालिक शान्ति स्थापना के लिए आधार तैयार किए जाने की ख़ातिर, निर्णायक और सामूहिक रूप में काम किया जाना बहुत ज़रूरी है.

Source link


Post Views: 12




Source link

Most Popular

To Top