खेल

भारत से मात मिलते ही माइकल वॉन के बदल गए सुर, मैकुलम और स्टोक्स को दी ये सलाह

Joe Root, Jonny Bairstow And Ben Stokes- India TV Hindi

Image Source : GETTY
जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबले काफी रोमांचक देखने को मिले। हैदराबाद टेस्ट को जहां इंग्लिश टीम ने अपने नाम किया तो भारत ने भी विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में शानदार तरीके से वापसी करते हुए उसे 106 रनों से मात देकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम की टेस्ट में खेलने की नई रणनीति बैजबॉल की तारीफ जीत के बाद काफी देखने को मिली थी, लेकिन दूसरे टेस्ट में हार के साथ अब उसमें कई दिग्गज थोड़ा बदलाव करने की भी मांग कर रहे हैं। इसी में एक नाम माइकल वॉन का भी शामिल है, जिन्होंने बेन स्टोक्स को एक सलाह दी है जिसमें उन्होंने जो रूट के खेल को बदलने के बारे में हैं।

जो रूट को अपने नेचुरल गेम खेलना चाहिए

माइकल वॉन ने द टेलीग्राफ में अपने कॉलम में इंग्लैंड टीम की दूसरे मुकाबले में हार के बाद लिखा कि जो भी मैच इंग्लैंड ने खेला वह काफी रोमांचक रहा है। बेन स्टोक्स की कप्तानी में टीम में काफी सुधार भी देखने को मिला है लेकिन मुझे डर है कि इंग्लैंड कहीं ऐसी टीम ना बन जाए तो शानदार खेलने के बावजूद सीरीज अपने नाम ना कर पाए। एशेज सीरीज भी हम नहीं जीत पाए वहीं भारत के खिलाफ सीरीज में भी हम पहला मैच जीतने के बाद दूसरा गंवा चुके हैं और हमने उनको उस समय वापसी का मौका दे दिया है, जब विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं। इंग्लैंड टीम ने दूसरे टेस्ट में जिस तरह से बल्लेबाजी की अगर आगे भी सीरीज में वैसी ही करता रहा तो उसे ये टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ेगी। जो रूट को अपने नेचुरल खेल पर वापस आना होगा ताकि वह फिर से लंबी पारियां खेल सके। बल्लेबाजों को देखने के बाद ऐसा लगता है कि वह पहली ही गेंद से आक्रामक तरीके से खेलने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ बल्लेबाज ऐसा करें तो मुझे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन जो रूट को ये तरीका भूल जाना चाहिए। मैनेजमेंट को उनसे बात करनी चाहिए ताकि वह अपने तरीके से टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मुकाबलों में खेल सके।

अब तक चार पारियों में पूरी तरह खामोश रहा बल्ला

इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में जो रूट का प्रदर्शन देखा जाए तो वह सबसे ज्यादा निराशाजनक देखने को मिला है। रूट 4 पारियों में बल्लेबाजी करने के बाद सिर्फ 52 रन ही बनाने में कामयाब हो सके। रूट के खराब प्रदर्शन का असर दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड टीम की दोनों पारियों में भी देखने को मिला जब वह एक बार भी बल्लेबाजी के लिए मुफीद पिच पर 300 रनों का आंकड़ा भी नहीं पार कर सकी। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें

ICC U19 WC के फाइनल में भारतीय खिलाड़ी के पास इतिहास रचने का मौका, सिर्फ हासिल करने हैं इतने विकेट

ICC टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा और विराट कोहली को नुकसान, पंत को हुआ फायदा

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top