उद्योग/व्यापार

भारत से अमेरिका को इलेक्ट्रॉनिक आइटम के एक्सपोर्ट में 250% से भी ज्यादा की बढ़ोतरी

भारत से अमेरिका को इलेक्ट्रॉनिक आइटम के एक्सपोर्ट में 250% से भी ज्यादा की बढ़ोतरी

जनवरी से सितंबर 2023 के दौरान भारत से अमेरिका को किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट में दो गुना से भी ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली। इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) के चेयरमैन पंकज महेंद्रू के मुताबिक, संबंधित अवधि में अमेरिकी को किया जाने वाला एक्सपोर्ट 6.6 अरब डॉलर रहा, जो रिकॉर्ड आंकड़ा है। इसके अलावा, अमेरिकी बाजार में चीन से इंपोर्ट किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की हिस्सेदारी कम हुई है।

उन्होंने बताया, ‘हालिया आंकड़े अमेरिका में भारत के इलेक्ट्रॉनिक निर्यात में उल्लेखनीय बढ़ोतरी को दिखाते हैं। इससे पता चला है कि जनवरी से सितंबर 2023 के दौरान अमेरिका को किया गया इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट तकरीबन 253 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 6.6 अरब डॉलर रहा। पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 2.6 अरब डॉलर था।’ ICEA के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका को इलेक्ट्रॉनिक एक्सपोर्ट 2018 में तकरीबन 1.3 अरब डॉलर से 300 पर्सेंट से ज्यादा बढ़कर 2022 में 4.5 अरब डॉलर हो गया था।

भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापार में भी 84 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। जनवरी-सितंबर 2023 में यह 9 अरब डॉलर रहा जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में तकरीबन 4.9 अरब डॉलर था। ICEA ने अगस्त 2023 में अमेरिका में इलेक्ट्ऱनिक्स व्यापार को बढ़ावा देने के लिए भारत-अमेरिकी टास्क फोर्स बनाया था। इसका मकसद पिछले दोनों देशों के बीच इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापार को अगले एक दशक में 8.4 अरब डॉलर से बढ़ाकर 100 अरब डॉलर करना था।

भारत-अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरैमन आर एस शर्मा ने बताया, ‘ इस टास्क फोर्स का मकसद सिर्फ आंकड़ों में बढ़ोतरी करना नहीं है। पिछले साल के पहले 9 महीनों में यह कारोबार 9 अरब डॉलर रहा और इस आधार पर कहा जा सकता है कि हमारी परफॉर्मेंस बेहतर रही है। हमारा लक्ष्य अब इस रफ्तार को बनाए रखना और अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में अपनी स्थिति मजबूत करना है।’

Source link

Most Popular

To Top