शिक्षा

भारत: महाकुम्भ में पोलियो से बचाव के लिए WHO की माहिर मदद

भारत: महाकुम्भ में पोलियो से बचाव के लिए WHO की माहिर मदद

भारत सहित दुनिया भर के विभिन्न स्थानों से आए करोड़ों श्रद्धालुओं ने, उत्तर प्रदेश में स्थित प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में शिरकत करके पवित्र स्नान किया है. जनवरी और फ़रवरी में, 6 सप्ताह तक चले इस मेले में, भारत में WHO ने पोलियो बीमारी फैलने से रोकने के लिए, सरकार के साथ मिलकर पोलियो की निगरानी मज़बूत करने में सहायता की है. भारत वैसे तो एक पोलियो मुक्त देश है मगर चूँकि श्रद्धालु अनेक स्थानों से आए, इसलिए संक्रमण फैलने की आशंकाएँ भी उपजी थीं. (वीडियो)

Source link

Most Popular

To Top
What would make this website better?

0 / 400