खेल

भारत दौरे के लिए इंग्लैंड ने अब इस टीम का किया ऐलान, ये खिलाड़ी संभालेगा कप्तानी

भारत दौरे के लिए इंग्लैंड ने अब इस टीम का किया ऐलान, ये खिलाड़ी संभालेगा कप्तानी

Josh Bohannon- India TV Hindi

Image Source : GETTY
जोश बोहानोन

इंग्लैंड क्रिकेट टीम साल 2024 की शुरुआत में भारत के दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आएगी। इसको लेकर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था। वहीं इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लैंड ए टीम भारत दौरे पर आ जाएगी, जिसमें उसे एक 2 दिवसीय मैच जबकि तीन चार दिवसीय मैच इंडिया ए टीम के खिलाफ खेलने हैं। इस सीरीज के लिए ईसीबी ने इंग्लैंड लायंस टीम का ऐलान कर दिया है, जिसकी कप्तानी जोश बोहानोन को सौंपी गई है जो टेस्ट सीरीज में भी टीम का हिस्सा हैं।

मैट पोट्स और ओली रॉबिन्सन भी इस टीम का हिस्सा

इंग्लैंड लायंस टीम की बात की जाए तो जोश बोहानेन को जहां कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो वहीं इस टीम में मैट पोट्स और ओली रॉबिन्सन को भी हिस्सा बनाया गया है। बोहानेन ने पिछले काउंटी सीजन डिवीजन वन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 पारियों में 1257 रन बनाए थे। उस दौरान उनके बल्ले से चार शतकीय पारियां देखने को मिली थी। भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम अपना पहला टेस्ट मुकाबला 25 जनवरी को हैदरबाद के मैदान पर खेलेगी। वहीं इंग्लैंड लायंस टीम 12 जनवरी अपने भारत दौरे का आगाज करेगी और वह सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी। इंग्लैंड लायंस टीम में ब्रायडन कारसे, मैट फिशर कीटन जेनिंग्स और एलेक्स लीस को भी शामिल किया गया है।

इंग्लैंड लायंस टीम का भारत दौरे का शेड्यूल

12 से 13 जनवरी – इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस (अहमदाबाद, नरेंद्र मोदी स्टेडियम)

17 से 20 जनवरी – इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस (अहमदाबाद, नरेंद्र मोदी स्टेडियम)
24 से 27 जनवरी – इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस (अहमदाबाद, नरेंद्र मोदी स्टेडियम)
1 से 4 फरवरी – इंडिया ए बनाम इंग्लैंड लायंस (अहमदाबाद, नरेंद्र मोदी स्टेडियम)

यहां पर देखिए भारत दौरे के लिए इंग्लैंड लायंस टीम

जोश बोहानोन, केसी एल्ड्रिज, ब्रायडन कारसे, जैक कार्सन, जेम्स कोल्स, मैट फिशर, कीटन जेनिंग्स, टॉम लॉएस, एलेक्स लीस, डैन मूसले, कैलम पार्किंसन, मैट पोट्स, ओली प्राइस, जेम्स रीव और ओली रॉबिन्सन।

(PTI INPUTS)

ये भी पढ़ें

विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहली बार पहुंची ये टीम, तमिलनाडु को सेमीफाइनल में दी करारी मात

भारतीय टीम में इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह, अब इंग्लैंड की धरती पर खेलेगा क्रिकेट

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top