विश्व

भारत: दाइयों व नर्सों की मज़बूती में, अन्तरराष्ट्रीय माहिरों का अहम योगदान

संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों का कहना है कि भारत में जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है, मगर आज भीग्रामीण क्षेत्रों की लाखों महिलाओं को, कुशल मातृत्व देखभाल उपलब्ध नहीं है. यूनीसेफ़ और यूएनएफ़पीए के अन्तरराष्ट्रीय मिडवाइफ़री माहिर शिक्षकों की एक टीम, नए दौर में अधिक कुशल मिडवाइफ़ तैयार करने में भारत सरकार की मदद कर रही है. माना जा रहा है कि ये अन्तरराष्ट्रीय माहिर, भारत की पेशेवर दाइयों व नर्सों की अगली पीढ़ी को, जच्चा-बच्चा के लिए एक स्वस्थ भविष्य को आगार देने में मदद करेंगे. दाइयों एवं नर्सों के अन्तरराष्ट्रीय दिवस पर एक विशेष वीडियो….  

Source link

Most Popular

To Top