विश्व

भारत के कमल किशोर, आपदा जोखिम न्यूनीकरण (UNDRR) के लिए ‘विशेष प्रतिनिधि’ नियुक्त

भारत के कमल किशोर, आपदा जोखिम न्यूनीकरण (UNDRR) के लिए ‘विशेष प्रतिनिधि’ नियुक्त

कमल किशोर, जापान की मामी मिज़ुटोरी का स्थान लेंगे, जिनकी सेवा और संगठन के प्रति प्रतिबद्धता के लिए महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने आभार व्यक्त किया है. 

कमल किशोर, फ़िलहाल, भारत के राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण (NDMA) के प्रमुख के रूप में सेवारत हैं.

कमल किशोर को, वैश्विक, क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और देश में स्थानीय स्तर पर, आपदा जोखिम न्यूनीकरण, जलवायु कार्रवाई और सतत विकास में लगभग तीन दशकों का अनुभव है.

उन्होंने सरकार, संयुक्त राष्ट्र और नागरिक समाज संगठनों में काम किया है.

कमल किशोर ने वर्ष 2023 में, जी-20 समूह की भारत की अध्यक्षता के दौरान, आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर जी-20 के कार्यकारी समूह का नेतृत्व किया. 

उन्होंने 2019 में जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में, भारत के प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए, आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढाँचे के गठबन्धन को विकसित करने में भी योगदान दिया.

कमल किशोर, एनडीएमए में अपनी ज़िम्मेदारी संभालने से पहले, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) जिनीवा, नई दिल्ली और न्यूयॉर्क में, लगभग तेरह साल काम कर चुके हैं.

इस दौरान, उन्होंने आपदा सहनसक्षमता सम्बन्धी चिन्ताओं को, सतत विकास लक्ष्यों में समाहित कराने के लिए वैश्विक पैरोकारी का नेतृत्व किया.

कमल किशोर ने, यूएनडीपी के सदस्य देशों में कार्यक्रम का समर्थन करने के लिए, आपदा जोखिम न्यूनीकरण सलाहकारों की एक वैश्विक टीम का नेतृत्व भी किया.

उन्होंने यूएनडीपी से पहले, वर्ष 1996 से 2002 तक, बैंकॉक में एशियाई आपदा तैयारी केन्द्र में चरम जलवायु कार्यक्रम के सूचना और अनुसन्धान निदेशक व प्रबन्धक के रूप में कार्य किया. इस पद पर रहते हुए उन्होंने इंडोनेशिया, फिलीपींस और वियतनाम को कवर किया. 

कमल किशेर ने बैंकॉक स्थित एशियाई प्रौद्योगिकी संस्थान से शहरी नियोजन, भूमि और आवास विकास में विज्ञान स्नातकोत्तर की शिक्षा हासिल की और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की से, वास्तुकला में स्नातक की उपाधि प्राप्त की हुई है.

कमल किशोर, अंग्रेज़ी और हिन्दी भाषाओं में पारंगत हैं.

Source link

Most Popular

To Top