उद्योग/व्यापार

बाजार चढ़ कर बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग, क्या इनमें से कोई है आपके पास

बाजार चढ़ कर बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग, क्या इनमें से कोई है आपके पास

शुक्रवार को बाजार में जून सीरीज की शानदार शुरुआत हुई। लगातार 5 दिनों की गिरावट के बाद बाजार बढ़त पर बंद हुआ। कल सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल, रियल्टी, PSU बैंकिंग शेयरों में रही। वहीं ऑटो इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 76 अंक चढ़कर 73 हजार 961 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 42 अंक चढ़कर 22 हजार 531 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में खरीदारी नजर आई। निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में खरीदारी रही। वहीं बाजार चढ़ कर बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एक्सिस बैंक, पिरामल एंटरप्राइजेज, सीमेंस, टेक्नो इलेक्ट्रिक के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

Trader & Market Expert की स्नेहा सेठ का सस्ता ऑप्शनः Adani Ports

Trader & Market Expert की स्नेहा सेठ ने कहा कि अदाणी पोर्ट्स के स्टॉक में जून की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 1500 के स्ट्राइक वाली कॉल 70 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 107 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 58 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः HDFC Bank Future

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से एचडीएफसी बैंक के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 1565 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 1514 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 1533 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

चुनाव नतीजों से पहले बाजार 2% गिरा, आईटी शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा गिरावट

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का चार्ट का चमत्कार शेयरः Divis Lab

rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में डिवीज लैब पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 4340 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 4365 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 4255 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

AUM Capital के राजेश अग्रवाल का मिडकैप फंडा स्टॉकः BSE Ltd

AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज बीएसई लिमिटेड के स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें 2654 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें लंबी अवधि तक बने रहने पर 3200 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Source link

Most Popular

To Top