चिड़ियाघर और नेशनल पार्क (National Park) में जाकर जानवरों के साथ शैतानी करना महंगा पड़ सकता है। सोशल मीडिया (Social Media Virals) पर कई बार इसकी झलक भी देखने को मिलती है। कई बार लोग जानवर के इलाके में घुसकर बेखौफ उसके सामने खड़े हो जाते हैं। ऐसे में कई बार घबराहट में या डर के मारे जानवर (Animal Attacks) उन पर अटैक कर देता है। ऐसे में लोगों की जान आफत में फंस जाती है और वो पांव सिर पर रखकर भागने लगते हैं। ऐसा ही कुछ बांदीपुर नेशनल पार्क में भी हुआ। लोगों ने अपनी गुस्ताख आदत के चलते हाथी के साथ सेल्फी क्लिक (Selfie With Elephant) करवाने की कोशिश की। ये घटना केरल के बांदीपुर नेशनल पार्क (Bandipur National Park) के नेशनल हाईवे 766 पर हुई।
The reason why you shouldn’t mess with the largest land animal on planet earth.
A scene from Bandipur-Wayanad National Highway. pic.twitter.com/1zEFHAa52b — Manas Muduli (@manas_muduli) February 1, 2024
सड़क पर मचा कोहराम
कतर के एक आईटी इंजीनियर और केरल के एक निवासी के साथ बांदीपुर में एक घटना घटी। कतर से आए सावद ने देखा कि हाथी बाहर से आए लोगों पर गुस्सा हो रहा है। सावद परिवार के साथ ऊटी घूमने आया था तभी उसे शांतिप्रिय हाथी के गुस्से का सामना करना पड़ा। सेल्फी ले रहे लोगों की तो हाथी ने खटिया ही खड़ी कर दी।
हाथी ने किया जख्मी
दोनों में से कोई भी जब कार तक नहीं पहुंच पाया तो दोनों भागने लगे। ऐसे में हाथी भी उनका पीछा करने लगा। तभी एक आदमी गिर गया और हाथी भी रुक गया लेकिन हाथी ने उस पर हमला किया। गिरा हुए आदमी ने जैसे–तैसे खुद को बचाया। इसके बाद हाथी सड़क छोड़ जंगल की तरफ चला गया। दोनों आदमी तो बच गए लेकिन उनमें से एक को काफी चोटें लग गई।
होगी सख्त कार्रवाई
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स ने लोगों को गाइडलाइंस का पालन ना करने के लिए फटकार लगाई। लोगों ने फटकार लगाते हुए लिखा कि क्या आपको कॉमन सेंस नहीं है कि जंगलों में कभी भी अपनी गाड़ी से नीचे नहीं उतरना चाहिए। इस घटना को देखते हुए फॉरेस्ट अधिकारियों ने जंगल में घुसपैठ करने वालों पर 1 लाख रुपए का जुर्माना और तीन साल की सजा का ऐलान किया है। कर्नाटक फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है। घटना में शामिल दोनों आदमियों को खोजा जा रहा है।