सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर अखिलेश और राहुल की संयुक्त रैली में हुए हंगामे का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में, राहुल और अखिलेश स्टेज पर नजर आ रहे हैं और नीचे भारी संख्या में कार्यकर्ता स्टेज की ओर भागते नजर आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के फूलपुर में इंडिया गठबंधन के नेताओं अखिलेश यादव और राहुल गांधी की एक संयुक्त रैली थी, जिसमें हंगामा होने की खबरें सामने आई हैं। समाजवादी पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग बैरिकेड तोड़कर मंच पर चढ़ गए, जिससे मंच पर जगह ही नहीं बची। इस अव्यवस्था की वजह से ऐसी स्थिति पैदा हो गयी कि अखिलेश और राहुल को बिना भाषण दिए रैली से निकलना पड़ा। दोनों ने स्टेज पर अन्य नेताओं से मुलाकात की और फिर बिना जनता को संबोधित किए दोनों रैली से निकल गए।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर अखिलेश और राहुल की संयुक्त रैली में हुए हंगामे का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में, राहुल और अखिलेश स्टेज पर नजर आ रहे हैं और नीचे भारी संख्या में कार्यकर्ता स्टेज की ओर भागते नजर आ रहे हैं।
इलाहाबाद में श्री अखिलेश यादव जी को सुनने जनता का हुजूम उमड़ पड़ा। जनता का सैलाब इतना था की सुरक्षा व्यवस्था में दिक़्क़त आने लगी।।
ये जन सैलाब का संदेश साफ़ है
अब INDIA गठबंधन को कोई नहीं रोक सकता है
सत्ता में आने से।। pic.twitter.com/7wlcTEystU— Dr Anurag bhadouria (@anuragspparty) May 19, 2024
समाजवादी पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि अब दोनों नेता यमुनापार के मुंगारी में संयुक्त रैली को संबोधित करेंगे। ‘इंडिया’ गठबंधन ने इलाहाबाद सीट कांग्रेस को दी है, जहां से उज्ज्वल रमण सिंह प्रत्याशी हैं। वहीं फूलपुर सीट से समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी अमरनाथ मौर्य को मैदान में उतारा है।
अन्य न्यूज़