राजनीति

प्रियंका गांधी की बेटी मिराया ने पहली बार डाला वोट, युवाओं से की ये अपील

प्रियंका गांधी की बेटी मिराया ने पहली बार डाला वोट, युवाओं से की ये अपील

Priyanka Gandhis daughter - India TV Hindi

Image Source : PTI
प्रियंका गांधी वाड्रा की बेटी मिराया ने पहली बार वोट डाला

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है। दिल्ली में भी आज सातों सीटों पर वोटिंग है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की बेटी मिराया ने भी आज पहली बार वोट डाला है। इस दौरान उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने घरों से बाहर निकलें और वोट डालें।

कहां डाला वोट?

मिराया ने अपने माता-पिता (प्रियंका और रॉबर्ट) और भाई रेहान राजीव वाड्रा के साथ नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में लोधी रोड पर स्थित एक वोटिंग केंद्र पर वोट डाला। मिराया ने कहा, ‘युवाओं के लिए मेरा एकमात्र संदेश है कि बाहर आएं और मतदान करें। बदलाव लाना हमारा काम है इसलिए हमें बाहर आकर ऐसा करने की जरूरत है।’

उन्होंने पहली बार वोट किया है। वहीं रेहान वाड्रा ने कहा, ‘यहां गर्मी है, हमें सीधे बदलाव लाने और लोकतंत्र में भाग लेने का यह मौका पांच साल में मिलता है। इसलिए सभी को बाहर आना चाहिए और मतदान करना चाहिए।’

प्रियंका गांधी ने कहा कि लोगों को आगे आना चाहिए और बदलाव के लिए वोट करना चाहिए। उनके पति रॉबर्ट वाद्रा ने भी अपना वोट डाला और कहा, ‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि लोग यह सुनिश्चित करेंगे कि गठबंधन (इंडिया गठबंधन) जीत जाए।’ (इनपुट: भाषा)

Latest India News

Source link

Most Popular

To Top