उद्योग/व्यापार

प्रधानमंत्री मोदी ने किया IIT बॉम्बे की रिसर्च पार्क बिल्डिंग का उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने किया IIT बॉम्बे की रिसर्च पार्क बिल्डिंग का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 फरवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये IIT (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) बॉम्बे की रिसर्च पार्क बिल्डिंग का उद्घाटन किया। साथ ही, उन्होंने संस्थान की अकादमिक और रेजिडेंशियल बिल्डिंग की आधारशिला भी रखी। IIT बॉम्बे रिसर्च को 225 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इसमें से 100 करोड़ रुपये संस्थान को मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन से ग्रांट मिला है, 67 करोड़ HEFA से लोन के तौर पर मिले हैं और 58 करोड़ IIT बॉम्बे के रेवन्यू से मिला है।

रिसर्च पार्क ग्राउंड फ्लोर के अलावा 14 फ्लोर की बिल्डिंग है और इसका बिल्ट-अप एरिया 5 लाख वर्गफुट है। प्रधानमंत्री ने अपार्टमेंट्स, होस्टल 04, केमिस्ट्री और केमिकल इंजीनियरिंग के लिए अकादमिक साइंसेज ब्लॉक, बायो-स्कूल और सेंट्रल एनिमल फैसिलिटी, अकादमिक ब्लॉक 1 और 2 के लिए आधारशिला रखी। जिन परियोजनाओं के लिए आधारशिला रखी गई है, उसकी कुल लागत 1,120 करोड़ रुपये है।

IIT बॉम्बे के प्रोफेसर शुभाशीष चौधरी ने बताया, ‘IIT बॉम्बे, IITB रिसर्च पार्क में निवेश कर IITB रिसर्च पार्टनरशिप प्रोग्राम को बढ़ावा दे रहा है। यह रिसर्च पार्क इनोवेशन और अकादमिक जगत और इंडस्ट्री के बीच सहयोग का केंद्र होगा।’ इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने IIT दिल्ली के हॉज खास कैंपस में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये अकादमिक कॉम्प्लेक्स पूर्व और अकादमिक कॉम्प्लेक्स पश्चिम का भी उद्घाटन किया।

Source link

Most Popular

To Top