उद्योग/व्यापार

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए ये बैंक दे रहे हैं लोन, चेक करें डिटेल्स

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए ये बैंक दे रहे हैं लोन, चेक करें डिटेल्स

PM Surya Ghप्रar Muft Bijli Yojana: धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को नई रूफटॉप सोलर स्कीम (Rooftop Solar Scheme) लॉन्च की। । सरकार ने इस योजना का नाम बदलकर ‘पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना’ (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) कर दिया गया। सरकार ने बताया है कि इस स्कीम पर 75,000 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश होगा। इससे हर महीने 300 यूनिट्स बिजली मुफ्त मिलेगी। आइए उन बैंकों पर नजर डालें जो उन ग्राहकों को लोन दे रहेहैं। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल लगाने के लिए बैंक लोन ऑफर कर रहे हैं।

अब कितनी मिलेगी सब्सिडी

सरकार ने ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ में सब्सिडी बढ़ा दी है। पुरानी रूफटॉप सोलर स्कीम के मुकाबले सब्सिडी कम से कम 67 फीसदी बढ़ है। अगर कोई व्यक्ति अपने घर पर 1-KW का रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाता है तो नई स्कीम के तहत कम से कम 30,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। पुरानी स्कीम में सब्सिडी 18,000 रुपये थी। अगर कोई व्यक्ति अपने घर में 2-KW का सिस्टम लगाता है तो नई स्कीम के तहत उसे 60,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। पहले यह 36,000 रुपये थी। 3-KW के सिस्टम पर सब्सिडी 78,000 रुपये होगी।

1. भारतीय स्टेट बैंक (SBI):

कारण : 3 किलोवाट का सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाने के लिए।

कैसे मिलेगा लोन – छत पर सोलर पैनल लगाने की जरूरी शर्तों के पूरे होने पर सीधे सेलर या ईपीसी ठेकेदार को जारी किया जाएगा। लोन अमाउंट और उधारकर्ता के मार्जिन के पेमेंट के लिए, उधारकर्ता को लोन अकाउंट नंबर देकर सब्सिडी का दावा करना होगा।

अधिकतम लोन अमाउंट – 2 लाख रुपये

2. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया:

कारण: 3 किलोवाट तक सोलर पैनल लगाने के लिए।

कैसे मिलेगा लोन छत पर सोलर पैनल लगाने की जरूरी शर्तों के पूरे होने पर सीधे सेलर या ईपीसी ठेकेदार को जारी किया जाएगा। लोन अमाउंट और उधारकर्ता के मार्जिन के पेमेंट के लिए, उधारकर्ता को लोन अकाउंट नंबर देकर सब्सिडी का दावा करना होगा।

अधिकतम लोन अमाउंट : 6 लाख रुपये

3. पंजाब नेशनल बैंक:

कारण : 10 किलोवाट तक के सोलर पैनल सौर छत स्थापना।

छत पर सोलर पैनल लगाने की जरूरी शर्तों के पूरे होने पर सीधे सेलर या ईपीसी ठेकेदार को जारी किया जाएगा। लोन अमाउंट और उधारकर्ता के मार्जिन के पेमेंट के लिए, उधारकर्ता को लोन अकाउंट नंबर देकर सब्सिडी का दावा करना होगा।

अधिकतम लोन अमाउंट : 6 लाख रुपये.

4. केनरा बैंक:

कारण : 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल

छत पर सोलर पैनल लगाने की जरूरी शर्तों के पूरे होने पर सीधे सेलर या ईपीसी ठेकेदार को जारी किया जाएगा। लोन अमाउंट और उधारकर्ता के मार्जिन के पेमेंट के लिए, उधारकर्ता को लोन अकाउंट नंबर देकर सब्सिडी का दावा करना होगा।

अधिकतम लोन अमाउंट: 2 लाख रुपये तक (सब्सिडी के साथ)

कौन है आस्ट्रेलिया के सबसे अमीर कारोबारी विवेक चंद सहगल? बनाई 1 लाख करोड़ की कंपनी

Source link

Most Popular

To Top