विश्व

पारस्परिक एकजुटता के संकल्प के साथ, यूएन महासभा के 78वें सत्र का समापन

पारस्परिक एकजुटता के संकल्प के साथ, यूएन महासभा के 78वें सत्र का समापन

उन्होंने मंगलवार को इस सत्र की अन्तिम मुख्य बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह आशा व प्रेरणा बढ़ी है कि यदि हम एक साथ मिलकर काम करें, तो बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है.

यूएन प्रमुख ने महासभा अध्यक्ष डेनिस फ़्रांसिस के नेतृत्व की सराहना भी की.

उन्होंने कहा कि 78वें सत्र के दौरान दुनिया निर्धनता, असमानता, अन्याय और बढ़ती दरारों, हिंसा व हिंसक टकराव से जूझती रही. यह एक ऐसा वर्ष था, जोकि फिर से रिकॉर्ड पर सर्वाधिक गर्म साल साबित हुआ.

“मगर, यदि हम एक साथ मिलकर काम करें तो ऐसा नहीं है कि मानवता के समक्ष मौजूद चुनौतियों पर पार नहीं पाया जा सके.”

इस सत्र की थीम थी: शान्ति, समृद्धि, प्रगति व सततता.“ उनके अनुसार, एकजुटता की भावना, पिछले वर्ष महासभा की उपलब्धियों में चमकती हुई नज़र आती है.”

एंतोनियो गुटेरेश ने कहा कि इसी महीने होने वाली ‘भविष्य की शिखर बैठक’ की तैयारियों में भी डेनिस फ़्रांसिस का अहम योगदान रहा है. साथ ही, उन्होंने लैंगिक समानता की पैरोकारी और युवजन की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए अथक प्रयास किए.

यूएन प्रमुख के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र और बहुपक्षीय व्यवस्था, उतनी ही कारगर हो सकती है, जितनी प्रतिबद्धता इस प्रणाली के लिए सदस्य देशों द्वारा प्रदर्शित की जाएगी.

एक अहम कार्यकाल

त्रिनिडाड एंड टोबैगो के राजनयिक और यूएन महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ़्रांसिस ने अपने अन्तिम सम्बोधन में अपने अध्यक्षीय कार्यकाल और इस सत्र के दौरान अहम उपलब्धियों का उल्लेख किया.

उन्होंने बताया कि इस सत्र के दौरान महासभा प्रमुख ने वैश्विक महामारी की रोकथाम, तैयारी व प्रतिक्रिया के लिए उच्चस्तरीय बैठक बुलाई, टिकाऊ विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रयासों की रफ़्तार तेज़ करने पर केन्द्रित एक अहम बैठक का आयोजन किया गया.

इसके अलावा, यूएन महासभा में पहली बार सततता सप्ताह आयोजित हुआ, जिसमें पर्यटन, बुनियादी ढाँचे, परिवहन, ऊर्जा व ऋण जैसे विषयों पर एक सप्ताह तक कार्यक्रम हुए.

महासभा प्रमुख ने 31 देशों का दौरा किया और विभिन्न पृष्ठभूमि के हितधारकों से बातचीत की: सरकारी प्रतिनिधियों से लेकर छात्रों, महिलाओं, नागरिक समाज और विस्थापित परिवारजन तक.

“हेती, दक्षिण सूडान और यूक्रेन में मेरी यात्रा विशेष रूप से भावपूर्ण थी, चूँकि ये देश हिंसक टकराव, असुरक्षा और आक्रामकता से जूझ रहे हैं.” यहाँ संयुक्त राष्ट्र के प्रयास वास्तव में ज़िन्दगियों की रक्षा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वैश्विक समुदाय के मौजूद चुनौतियाँ जटिल हैं, लेकिन वे उनसे उबर पाने की हमारी क्षमता से परे नहीं हैं. इस क्रम में उन्होंने एकता और विश्व भलाई के लिए संयुक्त राष्ट्र की अहमयित को रेखांकित किया.

औपचारिक समापन

महासभा में इस आयोजन के दौरान, 79वें सत्र के लिए निर्वाचित अध्यक्ष फ़िलेमॉन यंग ने जनरल असेम्बली के अध्यक्ष के तौर पर अपने पद की शपथ ली.

उन्होंने संकल्प जताया कि संयुक्त राष्ट्र के सर्वोत्तम हितों, यूएन चार्टर के अनुरूप और नीति संहिता के अनुरूप वह अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे.

इसके बाद, डेनिस फ़्रांसिस ने 78वें सत्र के औपचारिक समापन की घोषणा की और प्रतीकात्मक हथौड़ा फ़िलेमॉन यंग को सौंपा गया.

यूएन महासभा का 79वाँ सत्र मंगलवार, न्यूयॉर्क समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा. इस वर्ष उच्चस्तरीय जनरल डिबेट 24 सितम्बर से आरम्भ हो रही है. साथ ही, समुद्री जलस्तर में वृद्धि, परमाणु हथियारों के उन्मूलन और रोगाणुरोधी प्रतिरोध जैसे विषयों पर भी अहम बैठकें होंगी.

Source link

Most Popular

To Top