बड़ी खबर

नोएडा में कुत्ते के साथ बर्बरता, सोसाइटी में 15वीं मंजिल से नीचे फेंका, मामला दर्ज

नोएडा में कुत्ते के साथ बर्बरता, सोसाइटी में 15वीं मंजिल से नीचे फेंका, मामला दर्ज

Brutality with dog- India TV Hindi

Image Source : REPRESENTATIVE PIC
कुत्ते के साथ बर्बरता

नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बड़ी सोसाइटी में कुत्ते की हत्या के बाद उसके शव को 15वीं मंजिल से नीचे फेंका गया है। इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है।

क्या है पूरा मामला?

नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि एक कुत्ते को जान से मारकर आवासीय इमारत की 15वीं मंजिल से नीचे फेंकने के सिलसिले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार को नोएडा एक्सटेंशन के बिसरख थाना क्षेत्र के सेक्टर 16बी में ‘अजनारा होम्स’ में हुई। पुलिस के मुताबिक, सोसायटी में रहने वाली कीर्ति वर्मा की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई।

एक अधिकारी ने बताया, ‘कुत्ते को इमारत की 15वीं मंजिल से नीचे फेंका गया था।’ पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। 

मथुरा में भी कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या

इस महीने की शुरुआत में यूपी के मथुरा में एक आवारा कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की धारा 11 के तहत FIR दर्ज की गई थी। बाद में CCTV फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान की गई थी। 

पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) इंडिया ने पुलिस से आरोप में IPC, 1860 की धारा 429 जोड़ने का आह्वान किया था, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस भयानक अपराध के अपराधियों को पूरी तरह से दंडित किया जाए। 

बता दें कि IPC की धारा 429 एक कठोर प्रावधान है, जो किसी भी जानवर को अपंग करने या मारने को संज्ञेय अपराध बनाती है। इसमें 5 साल तक की जेल या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है। (इनपुट: भाषा)

Source link

Most Popular

To Top
What would make this website better?

0 / 400