उद्योग/व्यापार

निवेशकों के लिए इन तीन लार्जकैप शेयरों में निवेश कितना फायदेमंद हो सकता है?

शेयर बाजार में हालिया करेक्शन के बाद लगातार तीसरे सत्र में बढ़त देखने को मिली। हालांकि, अहम सवाल यह है कि यह बढ़त आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी या नहीं। बहरहाल, अगर इंडेक्स 22,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार कर लेता है, तो 22,200-22,300 संभावित रेजिस्टेंस लेवल है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हालांकि अगर यह लेवल 22,000-21,950 से नीचे पहुंच जाता है, तो यह इंडेक्स फिर से 21,700 पर पहुंच सकता है।

बहरहाल, मनीकंट्रोल ने तीन लार्जकैप शेयरों की पहचान की है, जिनकी परफॉर्मेंस सूचकांकों से काफी बेहतर रही है। इन कंपनियों में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp), इंडस टावर्स (Indus Towers) और एबीबी इंडिया (ABB India) शामिल हैं। ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) के राजेश पालवीय ने इन तीन शेयरों को लेकर सलाह जारी की है।

इंडस टावर्स

वीकली चार्ट में कंपनी के स्टॉक में तेजी का ट्रेंड नजर आ रहा है। चार्ट के मुताबिक, स्टॉक में 235 रुपये के लेवल पर ‘मल्टीपल रेजिस्टेंस’ देखने को मिल रहा है। साथ ही, इस लेवल पर वॉल्यूम भी ज्यादा देखने को मिल रहा है। वीकली ट्रेंड के मुताबिक, कंपनी के शेयरों में तेजी का ट्रेंड फिलहाल बने रहने के आसार हैं। कंपनी के शेयरों का डेली, वीकली और मंथली आरएसआई (RSI) पॉजिटिव जोन में है। निवेशक यह स्टॉक खरीद, होल्ड या इकट्ठा कर सकते हैं। कंपनी का शेयर पॉजिटिव जोन में 300-335 रुपये तक जाने का अनुमान है, जबकि निचले स्तर में सपोर्ट लेवल 250-230 रुपये हो सकता है।

कंपनी के शेयरों में तेजी का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। यह स्टॉक 6,034 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है, जो बुलिश सेंटीमेंट का संकेत है। ABB इंडिया इंडिया का डेली, वीकली और मंथली आरएसआई (RSI) पॉजिटिव जोन में है। इस तेजी में वॉल्यूम भी काफी ज्यादा है, जो तेजी के बने रहने का संकेत है। निवेशक यह स्टॉक खरीद, होल्ड या इकट्ठा कर सकते हैं। कंपनी का शेयर पॉजिटिव जोन में 6,130-6,350 रुपये तक जाने का अनुमान है, जबकि निचले स्तर में सपोर्ट लेवल 5,800-5,600 रुपये हो सकता है।

हीरो मोटोकॉर्प

अगर डेली/शॉर्ट टर्म नजरिये से देखा जाए, तो यह स्टॉक 4,000-4,300 लेवल के दायरे में कंसॉलिडेट हो रहा है। यह इस बात का संकेत है कि हालिया तेजी के बाद शॉर्ट टर्म के लिए ठहराव आ गया है। हालांकि, कंपनी का मीडिया और लॉन्ग टर्म ट्रेंड अब भी बुलिश है। कंपनी के शेयरों का तात्कालिक शॉर्ट टर्म सपोर्ट तकरीबन 4,400-4,370 के लेवल पर है। निवेशक यह स्टॉक खरीद, होल्ड या इकट्ठा कर सकते हैं। कंपनी का शेयर पॉजिटिव जोन में 5,100-5,500 रुपये तक जाने का अनुमान है, जबकि निचले स्तर में सपोर्ट लेवल 4,400-4,200 रुपये हो सकता है।

Source link

Most Popular

To Top