उद्योग/व्यापार

निफ्टी पर 22,000 का पोजीशनल लक्ष्य कायम, अनुज सिंघल इन 2 स्टॉक्स पर आ रहे हैं बुलिश नजर

निफ्टी पर 22,000 का पोजीशनल लक्ष्य कायम, अनुज सिंघल इन 2 स्टॉक्स पर आ रहे हैं बुलिश नजर

बाजार के लिए आज सबसे बड़ा संकेत है पर बात करते हुए अनुज सिंघल का कहना है कहा कि गुरुवार को निफ्टी और बैंक निफ्टी की मंथली एक्सपायरी है। ज्यादातर ग्लोबल बाजार बंद या बेहद कम वॉल्यूम है। इस हफ्ते FIIs के वॉल्यूम काफी कम होंगे। आज साल के अंत के फैक्टर्स को ट्रैक करना अहम होगा। इंफोसिस ने $1.5 bn का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट गंवाया इस स्टॉक पर नजर रखनी जरूरी है। इस बीच ब्रेंट क्रूड $80/bbl के पास कारोबार कर रहा है। US की 10 साल की बॉन्ड यील्ड गिरकर 3.88 पर आई। अलर्ट US की 10 साल की बॉन्ड यील्ड का 52 हफ्ते निचला स्तर 3.25 पर पहुंचा है। डॉलर इंडेक्स 100 के नीचे जाने के संकेत दे रहा है।

निफ्टी पर राय

अनुज सिंघल का कहना है कि निफ्टी का पहला रजिस्टेंस 21,390-21,450 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 21,550-21,600 पर बना हुआ है। वहीं 21,225-21,250 पर पहला सपोर्ट है जबकि 21,100-21,150 पर बड़ा सपोर्ट नजर आ रहा है। अनुज के मुताबिक निफ्टी में खरीदारी का जोन 21,250-21,350 पर है, इसके लिए 21,150 पर स्टॉपलॉस लगाए। निफ्टी पर 22,000 के पोजीशनल लक्ष्य कायम है। पोजीशनल ट्रेडर्स का निफ्टी पर 21,000 (क्लोजिंग बेसिस) स्टॉपलॉस लगाए। शॉर्ट करने की बिलकुल नहीं सोचें लेकिन वॉल्यूम कम रखें।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

शुक्रवार को निफ्टी बैंक दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ। इंट्राडे हाई से बैंक निफ्टी करीब 600 अंक गिरा है। निफ्टी बैंक का पहला सपोर्ट जोन 47,200-47,400 पर है जबकि 46,900-47,100 पर बड़ा सपोर्ट जोन है। निफ्टी बैंक का पहला रजिस्टेंस 48,071 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 48,220 पर है। स्थिरता आने तक किसी भी ट्रेड से बचें। FII एक्शन कम होने से बैंक निफ्टी में तेज उतार-चढ़ाव संभव है।

बिग स्टॉक्स

इंफोसिस पर नजर रखें (NUTRAL)

अनुज सिंघल ने इंफोसिस पर न्यूट्रल नजरिया बनाया है। एक ग्लोबल ग्राहक ने $1.5 अरब का कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा है। सितंबर में MoU हुआ था, मास्टर एग्रीमेंट नहीं था। Q2 की डील TCV में ये करार शामिल नहीं था। Q2 में लार्ज डील TCV रिकॉर्ड $7.7 bn पर था। कुल डील में से 48% नए कॉन्ट्रैक्ट थे। कोई गिरावट खरीदारी का मौका होगी।

BEL पर फोकस (GREEN)

BEL पर CLSA का तेजी का नजरिया दिया है। CLSA की खरीदारी की राय देते हुए टार्गेट बढ़ाकर 207 रुपये प्रति लक्ष्य किया है। गाइडेंस से कहीं बेहतर ऑर्डर फ्लो की उम्मीद है। 20,000 करोड़ रुपये का गाइडेंस दिया था। FY24 YTD तक `25,900 Cr की ऑर्डर बुक है।

Today Nifty -Bank Nifty Position: निफ्टी-बैंक निफ्टी के लिए आज ये लेवल हैं अहम, इनसे हरगिज ना चूके नजर

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top