Uncategorized

नए यूएन राहत प्रमुख टॉम फ़्लैचर ने संभाली अपनी ज़िम्मेदारी

नए यूएन राहत प्रमुख टॉम फ़्लैचर ने संभाली अपनी ज़िम्मेदारी

टॉम फ़्लैचर, ब्रिटेन के पूर्व राजदूत और तीन ब्रितानी प्रधानमंत्रियों के नीति सलाहकार रह चुके हैं.

उन्हें अक्टूबर (2024) में, मानवीय सहायता मामलों और आपदा राहत समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र का अवर महासचिव नियुक्त किया गया था.

टॉम फ़्लैचर इस भूमिका में मानवीय मामलों के लिए यूएन समन्वय कार्यालय – OCHA के अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी भी निभाएंगे.

टॉम इस एजेंसी के पूर्व मुखिया मार्टिन ग्रिफ़िथ्स का स्थान लेंगे जिन्होंने स्वास्थ्य कारणों से, जून में इस पद से हटने की घोषणा की थी. तब से, उप आपदा राहत समन्वयक जॉयस मसूया, कार्यवाहक अवर महासचिव के रूप में काम कर रही थीं.

‘बहुत कठिन है मिशन’

टॉम फ़्लैचर ने, संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष मानवीय अधिकारी के रूप में स्वीकार किया है कि वो इस बात को लेकर किसी भ्रम में बिल्कुल भी नहीं हैं कि ये मिशन कितना कठिन है.

उन्होंने कहा है, “आम लोगों पर टकरावों और युद्धों, जलवायु परिवर्तन, असमानता और अन्याय के प्रभाव लगातार बहुत तेज़ी से बढ़ रहे हैं.”

टॉम फ़्लैचर ने कहा, “मैं हमारे मानवीय आन्दोलन और मानवीय मूल्यों की रक्षा करुंगा, हम सभी को और अधिक कुशल, रणनैतिक, समावेशी व नवाचारी बनाने के लिए जद्दोजेहद करुंगा. हमें अन्तरराष्ट्रीय एकजुटता की दलील को नए सिरे से जीतना होगा.”

टॉम फ़्लैचर इस पद के लिए चुने जाने से पहले ब्रिटेन के प्रसिद्ध ऑक्सफ़र्ड विश्वविद्यालय में हर्टफ़र्ड कॉलेज के प्रिंसिपल और इस विश्वविद्यालय के कॉलेजों के सम्मेलन के उपाध्यक्ष थे.

टॉम फ़्लैचर को बड़े संगठनों का नेतृत्व करने और उनमें रूपान्तरकारी परिवर्तनों की अगुवाई करने का लम्बा अनुभव है और कूटनीति में भी उनकी मज़बूत पृष्ठभूमि है.

टॉम फ़्लैचर के परिचय-पत्र के अनुसार, वह शिक्षा के लिए वैश्विक व्यवसाय गठबन्धन के, वैश्विक रणनीति निदेशक के रूप में भी काम कर चुके हैं.

टॉम फ़्लैचर ब्रिटेन के अपने कूटनीतिक जीवन में, अफ़्रीका, मध्य पूर्व, और योरोप में संयुक्त राष्ट्र के साथ निकटता से काम कर चुके हैं. इनमें ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय (FCO) में मध्य पूर्व शान्ति प्रक्रिया के मुखिया की भूमिका भी शामिल है.

Source link

Most Popular

To Top