उद्योग/व्यापार

नई Royal Enfield Himalayan 450 लॉन्च, मिलेगा ज्यादा पावरफुल इंजन; कितनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स

बुलेट बाइक मेकर रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने नई हिमालयन (Himalayan 450) बाइक को लॉन्च किया है। इसे 31 दिसंबर 2023 तक 2.69 लाख रुपये के स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस पर उतारा गया है। Himalayan 450 बाइक को गोवा में चल रहे रॉयल एनफील्ड के Motoverse 2023 ईवेंट में लॉन्च किया गया। इससे पहले इसे नवंबर माह में ही EICMA 2023 में अनवील किया गया था। भारत में नई हिमालयन बाइक के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। यूरोप में बुकिंग मार्च 2024 से शुरू होंगी। कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि ऑल न्यू रॉयल एनफील्ड हिमालयन 3 वेरिएंट- बेस, पास और समिट में उपलब्ध है। इसे 5 रंगों में उतारा गया है- काजा ब्राउन, पॉपी ब्लू, हिमालयन सॉल्ट, हैनले ब्लैक और कैमेट व्हाइट।

नई Himalayan 450, मौजूदा Himalayan 411 को रिप्लेस करेगी। बाइक में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और गूगल मैप्स के साथ इंटीग्रेटेड नेविगेशन के साथ आ रहा है। Himalayan 450 बाइक के 4 वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत इस तरह हैं-

Base (Kaza Brown) – Rs 2.69 lakh

Pass (Slate Himalayan Salt, Slate Poppy Blue) – Rs 2.74 lakh

Summit (Kamet White) – Rs 2.79 lakh

Summit (Hanle Black) – Rs 2.84 lakh

नई Himalayan 450 का मुकाबला KTM 390 Adventure, BMW G 310 GS और Yezdi Adventure से होगा। बाइक ट्विन-स्पार ट्यूबुलर फ्रेम पर बेस्ड है, जो पथरीले और उबड़ खाबड़ रास्ते के लिए परफेक्ट है। नई Himalayan 450 में एलईडी हैडलैंप और 4 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की पेशकश करता है।

Policy Bazaar की वित्तीय सेहत अच्छी बनाने के लिए PB Fintech ने कसी कमर, करेगी ₹350 करोड़ का निवेश

कितना पावरफुल है इंजन

Himalayan 450 में 452cc, लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन है। यह 8,000 rpm पर 39.5 BHP पावर और 5,500 rpm पर 40 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स है। साथ में दो राइडिंग मोड Eco और Performance हैं। ब्रेक सेटअप की बात करें तो बाइक के फ्रंट में सिंगल 320 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 270 mm डिस्क ब्रेक हैं। साथ में​ स्विच हो सकने वाला ABS है। Himalayan 450 में 21-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर स्पोक्ड व्हील्स दिए गए हैं।

Source link

Most Popular

To Top