राजनीति

देश में छठे चरण के तहत मतदान संपन्न, कई दिग्गज नेताओं की किस्मत EVM में कैद

देश में छठे चरण के तहत मतदान संपन्न, कई दिग्गज नेताओं की किस्मत EVM में कैद

Sixth phase of voting

prabhasakshi

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत मतदान संपन्न हो गया है। देश की 58 लोकसभा सीटों पर इस दौरान चुनाव हुआ है। यह चरण भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण था। क्योंकि पिछले आम चुनाव में पार्टी के पास 58 में से 45 सीटें थीं।

देश में जारी लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान संपन्न हो गया है। देश की 58 लोकसभा सीटों पर इस दौरान चुनाव हुआ। यह चरण भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण था। क्योंकि पिछले आम चुनाव में पार्टी के पास 58 में से 45 सीटें थीं। इस चरण में करनाल, इलाहाबाद, आजमगढ़ और काराकट समेत कई महत्वपूर्ण सीटों पर वोट डाले गए। 

छठवें चरण के चुनाव प्रचार के दौरान पार्टियों के घोषणा पत्र के अलावा धर्म, आरक्षण और संविधान जैसे कई मुद्दे हावी रहे। इसके अलावा दिल्ली की सभी 7 सीटों पर भी चुनाव संपन्न हो गया है। जहां मनोज तिवारी, कन्हैया कुमार, सोमनाथ भारती, और बांसुरी स्वराज जैसे कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है। पिछले पांच चरण के मतदान-प्रतिशत की तरह इस चरण में भी चुनाव को लेकर मतदाताओं में कम उत्साह देखने को मिला।

अन्य न्यूज़

Source link

Most Popular

To Top