उद्योग/व्यापार

देश की पहली EV टू-व्हीलर कंपनी लाएगी आईपीओ, हीरो मोटोकॉर्प का लगा है 34% पैसा

देश की पहली EV टू-व्हीलर कंपनी लाएगी आईपीओ, हीरो मोटोकॉर्प का लगा है 34% पैसा

Ather Energy IPO: एथर एनर्जी की गिनती देश की पहली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में होती है। खबर है कि अब यह कंपनी शेयर बाजार में एंट्री करने जा रही है। CNBC-TV18 के सूत्रों के मुताबिक, एथर एनर्जी (Ather Energy) अगले साल दिवाली तक या 2025 की शुरुआत में अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ला सकती है। सूत्रों ने बताया कि एथर ने IPO की योजना और वैल्यूएशन पर सलाह मांगना शुरू कर दिया है। कंपनी मार्च 2024 तक इसके लिए इनवेस्टमेंट बैंकरों को नियुक्ति कर सकती है। एक सूत्र ने कहा कि कंपनी के बोर्ड में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स के नियुक्ति की प्रक्रिया भी जल्द ही पूरी हो जाएगी।

एथर एनर्जी को साल 2013 में आईआईटी मद्रास के दो छात्रों- तरुण मेहता और स्वप्निल जैन ने मिलकर शुरू किया था। एथर अब तक देश में करीब 1.73 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेच चुकी है। फिलहाल एथर की गिनती देश के चार सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियों में होती है। इसका मुख्य मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric), टीवीएस (TVS) और बजाज ऑटो (Bajaj Auto) से है।

फिलहाल कंपनी के पास इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में करीब 12% मार्केट शेयर है। एथर एनर्जी ने हाल ही में हाई परफॉर्मेंस वाले ‘450 Apex’ स्कूटर से पर्दा हटाया था और कंपनी इसकी जल्द ही डिलीवरी शुरू करने वाली है। इंडस्ट्री के सूत्रों को कहना है कि एथर अपने इस नए मॉडल पर बड़ा दांव लगा रही है, जिसे मई 2024 तक लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- IT Stocks: आईटी शेयरों में लौटी रौनक, एनालिस्ट्स बोले- ‘अभी खरीदा तो लंबे समय तक कमाएंगे मुनाफा’

एथर एनर्जी ने पहले ही अपना IPO लाने का प्लान बनाया था, लेकिन सरकार की ओर से EV सब्सिडी घटाए जाने से इस योजना में देरी हो गई। हालांकि अब कंपनी इसके लिए पूरी तरह तैयार है। एक सूत्र ने नाम न छापने पर बताया, “एथर मुनाफे में आने का इंतजार नहीं करना चाहती है। हालांकि उसने आईपीओ लॉन्च करने से पहले 3,500-4,000 करोड़ रुपये के रेवेन्यू रन रेट का लक्ष्य रखा है।”

बता दें कि एथर एनर्जी में भारत की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भी पैसा लगाया हुआ है। हीरो मोटोकॉर्प की इश कंपनी में 34% हिस्सेदारी है। सूत्रों का कहना है कि आईपीओ लाने से पहले एथर एक फंडिंग राउंड भी खोल सकती है। फिलहाल कंपनी का बड़ा ध्यान बिक्री को बढ़ाने पर है। कंपनी हर महीने 15-20 नए स्टोर खोल रही है। इसका लक्ष्य 2024 के अंत तक कम से कम 400-450 स्टोर खोलने की है।

Source link

Most Popular

To Top