उद्योग/व्यापार

ट्रेड स्पॉटलाइट : वोल्टास, आईआरसीटीसी और गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स में अब क्या हो ट्रेंडिंग रणनीति?

Trade Spotlight : आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी के लिए 21,000 के मनोवैज्ञानिक लेवल पर सपोर्ट दिख रहा है। इस लेवल के आसपास बाजार के कंसोलीडेट होने की उम्मीद है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी इस सपोर्ट को नहीं बनाए रख पाता तो ये नीचे की तरफ 20,800 तक गिर सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 21,200-21,300 के स्तर पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। हालिया रैली में 21,600 के आसपास निफ्टी की टॉप बन सकता है।

20 दिसंबर को, निफ्टी 300 अंक से ज्यादा गिरकर 21,150 पर पहुंच गया। जबकि, बीएसई सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा गिरकर 70,506 पर पहुंच गया। छोटे-मझोले शेयरों में मुनाफावसूली के कारण काफी तेजी से गिरावट आई। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 सूचकांक क्रमशः 3.3 फीसदी और 3.6 फीसदी नीचे बंद हुए।

चालू हफ्ते में ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयरों में वोल्टास, आईआरसीटीसी और गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स शामिल हैं। वोल्टास इस हफ्ते के दौरान स्टॉक 8 फीसदी उछलकर 928 रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल सितंबर के बाद का हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। आईआरसीटीसी भी इस हफ्ते 4.4 प्रतिशत उछलकर 815 रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल फरवरी के बाद का हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। स्टॉक ने लॉन्ग अपर शैडो के साथ वीकली स्केल पर बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया जो ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली का संकेत है।

गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स इस हफ्ते के दौरान 4 फीसदी चढ़कर 3,387 रुपये पर बंद हुआ, जो इस साल मई के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। स्टॉक ने वीकली टाइम फ्रेम पर अपर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। साथ ही ये सभी अहम मूविंग एवरेज (20, 50, 100 और 200-वीक ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर कारोबार करता दिखा है।

आइए देखते हैं अब इन शेयरों पर क्या है आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के जिगर एस पटेल की ट्रेडिंग रणनीति

वोल्टास (Voltas): पिछले कुछ सत्रों से वोल्टास में जबरदस्त तेजी आई है। वीकली चार्ट पर, इसने 1.5 साल पुरानी बियरिश लाइन को तोड़ दिया है। हाल ही में, इसने लगभग 915 रुपये के अपने पिछले वीकली स्विंग हाई को पार कर लिया और आराम से इसके ऊपर बना हुआ है। ये स्टॉक के तेजी में बने रहने का संकेत है। इस स्टॉक में 920-930 रुपये के जोन में एक छोटी किश्त में खरीदारी करें। उसके बाद 890-900 रुपये के रेंज में मिलने पर फिर से खरीदारी करें। डेली क्लोजिंग बेसिस पर स्टॉप-लॉस 849 रुपये पर लगाएं। लक्ष्य होगा 1,050 रुपये।

आईआरसीटीसी : पिछले 3-4 महीनों से, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) 630-750 रुपये की रेंज में कंसोलीडेट हो रहा है। हाल ही में, इसने इस रेंज से क्लीन ब्रेकआउट दिया जो अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 800-820 रुपये के जोन में खरीदारी की सलाह होगी। शॉर्ट टर्म में स्टॉक में 950 रुपए का लक्ष्य मुमकिन है। डेली क्लोजिंग बेसिस पर 740 रुपये के करीब स्टॉप-लॉस लगाएं।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स : कुछ समय तक 2,800-2,950 रुपये के जोन में कंसोलीडेट होने के बाद इस काउंटर ने इस रेंज से एक साफ ब्रेकआउट दिया है और वर्तमान में 3,400 रुपये के करीब घूम रहा है। इसने 1 साल पुरानी ट्रेंडलाइन को तोड़ दिया है। ऐसे में गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स मौजूदा समय में आकर्षक लग रहा है। इस स्टॉक में 3,360-3,400 रुपये के दायरे छोटी किश्त खरीदारी करें। 3,250-3,275 रुपये की रेंज में मिलने पर और खरीदें। शॉर्ट टर्म में स्टॉक में 3,675 रुपए का लक्ष्य मुमकिन है। डेली क्लोजिंग बेसिस पर 3,150 रुपये के करीब स्टॉप-लॉस लगाएं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top