Paytm Share Price: नियामकीय दिक्कतों से जूझ रही पेटीएम (Paytm) के शेयरों में आज अच्छी खरीदारी दिख रही है। एक दिन पहले पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के बोर्ड सदस्यता और नॉन-एग्जेक्यूटिव चेयरमैन का पद छोड़ दिया। इसके अगले दिन आज पेटीएम के शेयरों में अच्छा रुझान दिख रहा है। इंट्रा-डे में यह 5 फीसदी उछलकर 449.30 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया। आज लगातार तीसरे दिन इसके शेयर अपर सर्किट पर पहुंचे। हालांकि फिर मुनाफावसूली और ब्रोकरेज फर्म Macquarie की अंडरपरफॉर्म रेटिंग ने इस पर दबाव बनाया और यह फिसल गया। फिलहाल BSE पर यह 1.88 फीसदी की बढ़त के साथ 436.00 रुपये पर है।
Macquarie ने कितना रखा है टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने पेटीएम के शेयर को अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 275 रुपये फिक्स किया है जो मौजूदा भाव से करीब 37 फीसदी डाउनसाइड है। ब्रोकरेज के मुताबिक विजय शेखर शर्मा मे बोर्ड छोड़कर केंद्रीय बैंक RBI को यह संकेत दिया है कि वह पेटीएम पेमेंट्स बैंक का नियंत्रण छोड़ सकते हैं। अभी उनके पास इसकी 51 फीसदी हिस्सेदारी है। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के मुताबिक अगर पेटीएम पेमेंट्स बैंक को कारोबारी मंजूरी मिल जाती है तो यह पेटीएम को अतिरिक्त मुनाफा कमाकर देगी लेकिन उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं है कि RBI पेटीएम और पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बीच किसी भी प्रकार के ट्रांजैक्शंस को मंजूरी देगी।
Paytm Payments Bank के बोर्ड में इन्हें मिली जगह
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड को फिर से बनाया जा रहा है। इसकी प्रक्रिया के तहत विजय शेखर शर्मा ने बोर्ड छोड़ दिया है। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशंस ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर, रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर अशोक कुमार गर्ग और रिटायर्ड आईएएस रजनी सेखरी सिबल बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के तौर पर शामिल हुए हैं।