उद्योग/व्यापार

जॉनसन एंड जॉनसन के पाउडर से हुआ कैंसर, अब कंपनी को देना होगा 4.5 करोड़ डॉलर

जॉनसन एंड जॉनसन के पाउडर से हुआ कैंसर, अब कंपनी को देना होगा 4.5 करोड़ डॉलर

जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर पूरी दुनिया में मशहूर है। बहुत से लोग इसे पंसद करते हैं। नवजात बच्चों को बहुत से लोग यही पाउडर लगाते हैं। लेकिन इस पाउडर से कैंसर जैसी तमाम बीमारियां फैलने के मामले सामने आ रहे हैं। अमेरिकी अदालतों में जॉनसन एंड जॉनसन के खिलाफ कई मामले चल रहे हैं। इस बीच एक अमेरिकी महिला ने कंपनी के पाउडर से कैंसर का खतरा होने का आरोप लगाया और कोर्ट में केस फाइल कर दिया। अदालत ने जे एंड जे और केन्व्यू (Johnson & Johnson and Kenvue Inc) पर 4.5 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया है। महिला की ओर से मुकदमा दायर किया गया। इसके बाद लंबी सुनवाई चली।

अदालत ने माना कि कंपनी के बेचे गए टेल्कम बेबी पाउडर में एस्बेस्टर था। जो कि महिला के कैंसर और मौत का कारण बना था। कोर्ट ने कंपनी को आदेश दिया है कि वो 4.5 करोड़ डॉलर का भुगतान करें।

जानिए क्या है पूरा मामला

अमेरिका के इलिनोइस की रहने वाली थेरेसा गार्सिया (Theresa Garcia) ने करीब एक दशक पहले जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के टालकम पाउडर पर केस किया था। इसमें कहा गया था कि इसके इस्तेमाल से कैंसर हुआ है। मामला कोर्ट में पहुंचा। करीब एक दशक तक ये कानूनी लड़ाई चलती रही। तभी साल 2020 में गार्सिया की मौत हो गई। गार्सिया का आरोप था कि जॉनसन एंड जॉनसन को ये अच्छे से पता था कि उसके पाउडर में एसबेस्टस है। इससे कैंसर होता है। बावजूद इसके कंपनी ने इसे बेचा। सालों साल केस चलता रहा। परिवार ने  थेरेसा गार्सिया की मौत का जिम्मेदार दोनों कंपनियों को ठहराया था।

मामले की सुनवाई करने के बाद शिकागो में जूरी के सदस्यों ने महिला के पक्ष में ये फैसला सुनाया। जूरी के सदस्यों का कहना था कि गार्सिया की मौत के लिए केनव्यू 70 फीसदी जिम्मेदार थी। इसके अलावा जॉनसन एंड जॉनसन 30 फीसदी जिम्मेदार थी। वहीं जॉनसन एंड जॉनसन का कहना है कि टैल्को बेस्ड प्रोडक्ट्स से कैंसर नहीं होता है। वो एक सदी से इसकी बिक्री कर रहा है। हालांकि, जूरी ने कंपनी की दलीलों को दरकिनार करते हुए महिला के पक्ष में फैसला सुनाया।

Johnson & Johnson की सब्सिडियरी ने फिर दाखिल की दिवालिया याचिका, सभी मुकदमों के निपटारे के लिए रखा 890 करोड़ डॉलर का प्रस्ताव

Source link

Most Popular

To Top