खेल

चेन्नई सुपर किंग्स को लगा तगड़ा झटका, अगले मुकाबले से बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स को लगा तगड़ा झटका, अगले मुकाबले से बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी

Deepak Chahar- India TV Hindi

Image Source : AP
दीपक चाहर

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल में मैच खेला गया। इस मुकाबले में चेन्नई को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर दीपक चाहर की इंजरी ने उनकी टेंशन को और भी डबल कर दिया है। दीपक चाहर इस मैच में सिर्फ दो ही गेंद फेक सके और वह चोटिल गए। जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। इंजरी के कारण टीम को काफी नुकसान हुआ है। इसी बीच टीम के हेड कोच ने मैच खत्म होने के बाद दीपक चाहर को लेकर बड़ा बयान देते हुए उनके इंजरी पर अपडेट दिया है।

क्या बोले स्टीफन फ्लेमिंग

चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने स्वीकार किया कि दीपक चाहर की ताजा चोट अच्छी नहीं लग रही है, लेकिन वह मौजूदा आईपीएल के नॉकआउट स्टेज से पहले फ्रेंचाइजी की मेडिकल टीम से पॉजिटिव रिपोर्ट की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि फ्लेमिंग ने चाहर की नई इंजरी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन तेज गेंदबाज को बुधवार रात यहां पंजाब किंग्स की दूसरी गेंद पर रन-अप लेते वक्त परेशानी में देखा गया। यह हैमस्ट्रिंग इंजरी हो सकती है, क्योंकि कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और फिजियो से बातचीत करने के बाद, चाहर अपनी हैमस्ट्रिंग पकड़कर मैदान से बाहर चले गए और मैच में आगे गेंदबाजी नहीं की। ऐसे में उनका अगले मैच में भी बाहर रहने की उम्मीद है।

चाहर का करियर पिछले कुछ सालों में चोटों के कारण खराब रहा है, जिससे उन्हें भारतीय टीम में भी जगह नहीं मिल सकी है। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फ्लेमिंग ने कहा कि हमारा शेड्यूल काफी व्यस्त है, इसलिए दीपक चाहर अच्छे नहीं दिख रहे हैं। शुरुआत में जब उन्हें देखा तो वह अच्छे नहीं लगे, लेकिन जब फिजियो और डॉक्टर देखेंगे तो मैं अधिक सकारात्मक रिपोर्ट की उम्मीद कर रहा हूं। चाहर की चोट के कारण गायकवाड़ को एक ओवर के लिए शिवम दुबे को लाने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने इस सीजन एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की थी।

पिच को लेकर कही ये बात

चेपॉक में चुनौतीपूर्ण पिच के बारे में बात करते हुए फ्लेमिंग ने कहा कि यह मुश्किल है और हमने पहले भी यहां पिचों की अनिश्चितता पर बात की है। पहले बल्लेबाजी करने से हमारे लिए यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि यहां पर अच्छा स्कोर क्या है। हमने पिछले मैच में 200 रन के आस पास बनाए थे जो हमारे दिमाग में था, लेकिन विकेट बहुत चिपचिपा था। चीजें मुश्किल होने से पहले छह ओवरों में हमने अच्छी शुरुआत की थी। इसके बाद दुबे और जडेजा के जल्द विकेट के कारण हम बीच के ओवरों में कुछ हासिल नहीं कर सके। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है।

यह भी पढ़ें

विराट कोहली की बादशाहत खत्म, अब ये खिलाड़ी निकला उनसे आगे

IPL Points Table का गणित गड़बड़ाया, इन टीमों के पास टॉप 4 में जाने का मौका

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top