मुंडे ने कहा कि उन्होंने पार्टी के सहकर्मी एवं पुणे लोकसभा सीट से उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल से वहां मुलाकात की और अहमदनगर में भी नेताओं से मुलाकात की, लेकिन उन्हें ऐसा नहीं लगा कि महाराष्ट्र में जातिवाद है।
छत्रपति संभाजीनगर। महाराष्ट्र में बीड लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार पंकजा मुंडे ने शुक्रवार को कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान यदि उनकी जाति का उल्लेख किया जाता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा। मुंडे ने कहा कि उन्होंने पार्टी के सहकर्मी एवं पुणे लोकसभा सीट से उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल से वहां मुलाकात की और अहमदनगर में भी नेताओं से मुलाकात की, लेकिन उन्हें ऐसा नहीं लगा कि महाराष्ट्र में जातिवाद है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हालांकि, बीड लोकसभा क्षेत्र में अपना चुनाव प्रचार शुरू करने के बाद यदि मेरी जाति का जिक्र किया जाता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा।’’ मुंडे ने यह दावा भी किया कि मराठा कोटा आंदोलन का इस चुनाव में जीत की उनकी संभावना पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वह पूर्ववर्ती देवेन्द्र फडणवीस सरकार में मंत्री थीं। मुंडे 2019 के विधानसभा चुनाव में पारली सीट पर अपने चचेरे भाई एवं राकांपा नेता धनंजय मुंडे से हार गई थीं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़