उद्योग/व्यापार

ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत, एशिया MIXED, गिफ्ट निफ्टी में करीब 30 अंकों की हल्की बढ़त

ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत मिल रहे है। एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। जबकि गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं डाओ फ्यूचर्स नीचे नजर आ रहा है। अनुमान से ज्यादा रिटेल महंगाई के आंकड़ों के बाद अमेरिकी बाजार फ्लैट रहे । इस बीच अमेरिका में दिसंबर में रिटेल महंगाई अनुमान से 0.3% ज्यादा बढ़कर 3.4% ज्यादा रही। वहीं बेरोजगारी भत्ते के आंकड़ों में कमी आई ।

अमेरिकी बाजार कल भी फ्लैट बंद हुए। डाओ जोन्स ऑल टाइम हाई तक पहुंचा । डाओ जोन्स 37801.90 के स्तर तक पहुंचा। S&P500 इंडेक्स 52 हफ्तों की ऊंचाई पर पहुंचा है। S&P500 इंडेक्स 4798.50 के स्तर तक पहुंचा।

अमेरिका में बढ़ी महंगाई

दिसंबर महीने के दौरान अमेरिका में महंगाई दर में बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिसंबर 2023 के दौरान अमेरिका में CPI महंगाई दर 3.4% रही। इसके पहले नवंबर महीने में ये आंकड़ा 5 महीनों के निचले स्तरों पर था। नवंबर में महंगाई दर 3.1% रही थी। खाने-पीने की चीजें और एनर्जी कीमतें में तेजी की वजह से महंगाई में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस आंकड़े के बाद अब अनुमान है कि आने वाले समय में दरों में कटौती में सुस्ती देखने को मिल सकती है।

एशियाई बाजार

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। GIFT NIFTY 28.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ 35,422.95 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.37 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.06 फीसदी गिरकर 17,535.52 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 16,322.42 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 2,898.16 के स्तर पर दिख रहा है।

Source link

Most Popular

To Top