बाजार के लिए आज सबसे बड़ा संकेत है पर बात करते हुए अनुज सिंघल का कहना है कि ग्लोबल और घरेलू दोनों संकेत अब बाजार के खिलाफ हैं। HDFC बैंक के नतीजों को मैक्रो इवेंट के तौर पर देखना चाहिए। HDFC बैंक के नतीजे पूरे सेक्टर को पटरी से उतार सकते हैं। बैंक निफ्टी में अब 44,550 (200 DMA) तक कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है। बैंक निफ्टी 1500 अंक आज और गिर सकता है। यहां से ICICI, एक्सिस, SBI जैसे दिग्गज बैंक 5-10% और गिर सकते हैं। IT, RIL, L&T और ITC बाजार की अब उम्मीद है। हाल के महंगाई आंकड़ों के बाद US बॉन्ड यील्ड फिर 4.1% पर पहुंची है। US बॉन्ड यील्ड में उछाल से ग्लोबल बाजारों में गिरावट रहा। अपने मुनाफे को बचाएं, हमेशा खरीदारी की जल्दी में नहीं करें। कब बेचना है, ये भी सीखना जरूरी, ये काफी अहम फैसला होता है।
पता चली FIIs की ताकत?
बाजार में कल की पूरी गिरावट FIIs बिकवाली के चलते आई। HDFC बैंक में `8000 Cr की डिलीवरी बिकवाली हुई। FIIs की HDFC बैंक में 52% हिस्सेदारी है। FIIs की नेट बिकवाली `10,578 करोड़ रुपये, ग्रॉस बिकवाली `27,896 करोड़ रुपये रही। बाजार सीढ़ी से ऊपर जाता है, लिफ्ट से नीचे आता है। जब FIIs की बिकवाली बढ़ जाती है, उसके सामने टिकना मुश्किल होता है। ट्रेडर्स चौकन्ना रहें, खरीदारी की जल्दी नहीं करें। इन्वेस्टर हो या ट्रेडर, हमेशा बुल नहीं बनें। ट्रेंड रिवर्सल पर ही सबसे ज्यादा पैसा बनता है।
निफ्टी पर रणनीति
अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी ठीक 21,560 (20 DEMA) पर बंद हुआ। गैप डाउन पर आज शॉर्ट नहीं करें। बड़े गैप डाउन पर शॉर्ट सौदों में और मुनाफावसूली करें। ज्यादा जोखिम वाले ट्रेडर दूसरे हाई में शॉर्ट कवरिंग के लिए सौदा ले सकते हैं। कॉल के जरिए शॉर्ट कवरिंग ट्रेड ले सकते हैं। रिकवरी फेल हुई तो एक बार फिर बाजार को शॉर्ट करने की कोशिश करेंगे। 21,500 पुट प्रीमियम 50, 21,450 के अहम स्तर पर नजर रखें। 21,450 के नीचे 21,375 और 21,290 के स्तर भी संभव है। इंट्राडे में 21,290-21,375 के बीच कुछ खरीदारी आ सकती है। पोजीशनली, निफ्टी 21,010 (50 DEMA) को टेस्ट कर सकता है।
बैंक निफ्टी पर रणनीति
बैंक निफ्टी में खरीदारी के किसी भी लालच से दूर रहें। इंट्राडे में 500 प्वाइंट की भी तेजी फंसा सकती है। अब स्थिरता के बाद ही बैंक निफ्टी में तेजी आएगी। ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक बैंक के नतीजों का इंतजार करें। मौजूदा शॉर्ट ट्रेड को ही मैनेज करें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।