राजनीति

गृह मंत्री अमित शाह पर राहुल गांधी की अभद्र टिप्पणी के मामले की सुनवाई टली, जानें क्या है पूरा मामला

Rahul Gandhi- India TV Hindi

Image Source : FILE
राहुल गांधी

सुल्तानपुर: गृह मंत्री अमित शाह पर कथित आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने के मामले में सुनवाई टल गई है। यूपी के सुल्तानपुर की सांसद-विधायक अदालत ने शनिवार को अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार के कारण गृह मंत्री अमित शाह पर कथित आपत्तिजनक टिप्‍पणी करने के मामले में अगली सुनवाई 18 जनवरी के लिए निर्धारित कर दी है। 

सुल्तानपुर की सांसद-विधायक अदालत ने शाह पर 5 साल पूर्व अभद्र टिप्पणी करने के मामले में राहुल को 6 जनवरी को तलब होने का समन जारी किया था। आज (शनिवार) इस मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार करने के कारण अब अगली सुनवाई 18 जनवरी को होगी। 

अधिवक्ता संतोष पांडे ने कही ये बात

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने बताया कि अदालत में जूनियर अधिवक्ताओं की विधिक कार्यशाला होने के कारण अधिवक्ता कार्य बहिष्कार कर रहे थे, जिसके कारण अब अगली सुनवाई 18 जनवरी को होगी। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के हनुमानगंज निवासी सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजय मिश्र ने राहुल गांधी के खिलाफ चार अगस्त 2018 को मानहानि का मुकदमा दायर किया था। 

मिश्र ने आरोप लगाया कि कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें: 

रामायण की वो रोचक बातें, जिनके बारे में सभी को नहीं पता, जानकर रह जाएंगे दंग

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी ने दिया JDU सांसद के विवादित बयान पर जवाब, कहा- ‘मूर्ख हमेशा मूर्ख की तरह ही बोलेगा’

Latest India News

Source link

Most Popular

To Top