राजनीति

खराब मौसम के चलते 30 और 31 जनवरी को Delhi-Deoghar की उड़ानें रद्द करनी पड़ी, Indigo ने दिया अपना स्पष्टीकरण

खराब मौसम के चलते 30 और 31 जनवरी को Delhi-Deoghar की उड़ानें रद्द करनी पड़ी, Indigo ने दिया अपना स्पष्टीकरण

Indigo plane

प्रतिरूप फोटो

ANI

विमानन कंपनी इंडिगो के अनुसार, यात्रियों को जलपान और पूरा किराया राशि वापसी, वैकल्पिक क्षेत्रों या पुनर्निर्धारण का लाभ उठाने के विकल्प दिए गए। इंडिगो ने बयान में कहा, हमें एयरलाइन के नियंत्रण से परे कारकों के कारण हुई असुविधा के लिए खेद है।

नयी दिल्ली। विमानन कंपनी इंडिगो ने बुधवार को कहा कि मौसम की स्थिति के कारण उसे दिल्ली-देवघर की 30 और 31 जनवरी के लिए अपनी उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। विमानन कंपनी इंडिगो ने एक बयान में यह भी कहा कि प्रभावित यात्रियों को किराया राशि वापस करने और यात्रा पुनर्निर्धारण सहित विभिन्न विकल्प प्रदान किए गए हैं। 

इंडिगो ने बयान में कहा, ‘‘देवघर में हवाई अड्डे के आसपास मौसम अचानक खराब होने के कारण दिल्ली से देवघर जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई 2198 को 30 जनवरी और 31 जनवरी, 2024 को रद्द कर दिया गया था।’’ विमानन कंपनी इंडिगो के अनुसार, यात्रियों को जलपान और पूरा किराया राशि वापसी, वैकल्पिक क्षेत्रों या पुनर्निर्धारण का लाभ उठाने के विकल्प दिए गए। इंडिगो ने बयान में कहा, हमें एयरलाइन के नियंत्रण से परे कारकों के कारण हुई असुविधा के लिए खेद है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़

Source link

Most Popular

To Top