उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़नी जारी है। लोगों को अब तक कंबल और अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। ठंड के मौसम में घने कोहरे ने भी लोगों की हालत खराब कर रखी है। इसका सबसे ज्यादा असर परिवहन साधनों जैसे रेल, रोडवेज और एयरलाइंस पर पड़ा है। दिल्ली आने वाली दो दर्जन से भी अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं। आइए देखेते हैं उन ट्रेनों की लिस्ट जो कोहरे के कारण अपने समय से देरी से चल रही हैं।
कौन सी ट्रेनें लेट?
कोहरे के हालात ऐसे हो रहे हैं कि दिल्ली आने वाली ट्रेनों को अपने तय शेड्यूल से 5 घंटे तक की देरी का भी सामना करना पड़ रहा है। ‘ट्रेन संख्या 15707 कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस’ 5 घंटे की देरी से चल रही है। 12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस अपने तय शेड्यूल से 4.30 घंटे की देरी से चल रही है। बेंगलुरु-निजामुद्दीन राजधानी, हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो समेत कई अन्य ट्रेनें 4 घंटे की देरी से चल रही हैं। यहां देखें देरी से चल रही ट्रेनों की पूरी लिस्ट-:
ट्रेनों पर कोहरे का असर।