उद्योग/व्यापार

केंद्र सरकार शुरू करेगी ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’, अयोध्या से लौटने के बाद पीएम मोदी ने किया ऐलान

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ शुरू करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से दिल्ली वापस लौटने के बाद इसका ऐलान किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना (Pradhanmantri Suryoday Yojana)’ शुरू करेगी। बता दें कि सोमवार दोपहर साढ़े बारह बजे (12 बजकर 29 मिनट) रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गई।

पीएम मोदी ने अयोध्या से वापस आने के तुरंत बाद X पर एक पोस्ट में लिखा, “सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं। आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो। अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ प्रारंभ करेगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।”

Source link

Most Popular

To Top