Vodafone Idea FPO: आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन, कुमार मगंलम बिड़ला ने टेलीकॉम मार्केट में त्रिकोणीय मुकाबला को बनाए रखने की कोशिशों के लिए मोदी सरकार की तारीफ की है। बिड़ला ने गुरुवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर वोडाफोन आइडिया के FPO की लिस्टिंग के मौके पर ये बाते कहीं। उन्होंने शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण और माननीय टेलीकॉम मिनिस्टर श्री अश्विन वैष्णव को उनके नेतृत्व और टेलीकॉम मार्केट में त्रिकोणीय मुकाबला को बनाए रखने की उनकी प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देता हूं। आज का नीतिगत माहौल इनवेस्टमेंट, इनोवेशन और कॉम्पिटीशन को बढ़ावा देने वाला है।”
बिड़ला ने कहा कि भारत की डिजिटल इकोनॉमी तेजी से बढ़ रही है और इसकी गति को जारी रखने के लिए मजबूत टेलीकॉम नेटवर्क का होना सबसे अहम हैं। उन्होंने कहा, “1.4 अरब लोगों के देश में तीन प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों होनी ही चाहिए।”
इसके अलावा, उन्होंने कहा, वोडाफोन सिर्फ एक टेलीकॉम कंपनी नहीं बल्कि एक राष्ट्रीय संपत्ति भी है। उन्होंने कहा “वोडाफोन आइडिया, आज, सिर्फ एक टेलीकॉम कंपनी नहीं है। यह एक राष्ट्रीय संपत्ति है। इसके 21.5 करोड़ यूजर्स है। लगभग 8000 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम है और कश्मीर से कन्याकुमारी तक फैला नेटवर्क है।”
कुमार मगंलम बिड़ला ने जोर देकर कहा कि टेलीकॉम सेक्टर को बढ़ाने में आदित्य बिड़ला ग्रुप, पिछले करीब ढाई दशक से योगदान दे रहा है। अपने पार्टनर वोडाफोन समूह के साथ, आदित्य बिड़ला ग्रुप ने भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री में कुल करीब 170,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस FPO से पहले वोडाफोन आइडिया ने पिछले 5 सालों के दौरान करीब 30,000 करोड़ रुपये जुटाए थे, जिसमें से करीब 75% पूंजी इसके दो प्रमोटरों ने डाली थी।
इसके अलावा हालिया फंडिंग राउंड के दौरान भी आदित्य बिड़ला ग्रुप ने 2,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। बिड़ला ने कहा, “हमारी ओर से ये प्रतिबद्धताएं बताती है भारत के डिजिटल इकोनॉमी ग्रोथ में हमारा अटूट विश्वास है।” बता दें कि वोडाफोन ने हाल ही में एक फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर के जरिए 18,000 करोड़ रुपये जुटाए। यह भारत का अबतक का सबसे बड़ा FPO था।
इस बीच NSE पर, वोडाफोन आइडिया के शेयर दोपहर 12 बजे के करीब 2.67 फीसदी की तेजी के साथ 13.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।