राजनीति

ओडिशा विधानसभा चुनाव में 412 प्रत्याशी करोड़पति, जानें कौन है सबसे अमीर उम्मीदवार

ओडिशा विधानसभा चुनाव में 412 प्रत्याशी करोड़पति, जानें कौन है सबसे अमीर उम्मीदवार

ओडिशा विधानसभा चुनाव में 412 प्रत्याशी करोड़पति।- India TV Hindi

Image Source : PTI
ओडिशा विधानसभा चुनाव में 412 प्रत्याशी करोड़पति।

भुवनेश्वर: देश भर में हो रहे लोकसभा चुनाव के बीच ओडिशा में विधानसभा चुनाव के लिए भी मतदान चल रहा है। ओडिशा की 147 सीटों पर मतदान हो रहा है। ऐसे में इस बार के चुनावी माहौल के बीच विधानसभा चुनाव में कुल 412 ‘करोड़पति’ उम्मीदवार मैदान में हैं। ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (ADR) और ‘ओडिशा इलेक्शन वॉच’ ने 1285 उम्मीदवारों में से 1283 के चुनावी हलफनामों का विश्लेषण किया।

उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.89 करोड़ रुपये

एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 1283 उम्मीदवारों में से 412 (32 प्रतिशत) उम्मीदवार करोड़पति हैं, जबकि 2019 के विधानसभा चुनाव में 1121 उम्मीदवारों में से 304 (27 प्रतिशत) उम्मीदवार करोड़पति थे। इसमें कहा गया है कि सत्तारूढ़ BJD के 128 उम्मीदवारों, BJP के 96 उम्मीदवारों, कांग्रेस के 88 उम्मीदवारों और आम आदमी पार्टी के 11 उम्मीदवारों ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है। मौजूदा विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 2.89 करोड़ रुपये है, जबकि 2019 में चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.69 करोड़ रुपये थी। 

भाजपा नेता दिलीप रे सबसे ज्यादा अमीर प्रत्याशी

रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व कोयला मंत्री दिलीप रे ओडिशा विधानसभा चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। राउरकेला विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे दिलीप ने 313.53 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति घोषित की है। इसके बाद दूसरे नंबर पर चंपुआ क्षेत्र से BJD उम्मीदवार सनातन महाकुड ने 227.67 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है। वहीं तीसरे स्थान पर बस्ता विधानसभा क्षेत्र से BJD उम्मीदवार सुबासिनी जेना हैं, जिन्होंने 135.17 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति घोषित की है। रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा में विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे 5 उम्मीदवारों ने अपने हलफनामे में 0 संपत्ति घोषित की है। 

1283 प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज

इसके अलावा इस बार 1283 उम्मीदवारों में से 348 (27 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। वहीं 2019 के ओडिशा विधानसभा चुनाव में 1121 उम्मीदवारों में से 332 (30 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए थे। इस विधानसभा चुनाव में 292 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले विचाराधीन हैं। इसी तरह, 566 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता 5वीं से 12वीं के बीच घोषित की है, जबकि 652 उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता स्नातक या उससे ऊपर है। (इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें- 

नितिन गडकरी के समर्थकों ने 67 किलो का केक काटकर मनाया जन्मदिन, वजन के बराबर लड्डुओं से तौला; देखें Video

टीआरपी गेम जोन मामले पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, अधिकारियों को लगाई फटकार; जानें क्या कहा

Latest India News

Source link

Most Popular

To Top