लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनने के अनुमान से घरेलू शेयर बाजार ने सोमवार को धमाकेदार ओपनिंग की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स बाजार खुलते ही 2595 अंक उछलकर खुला। सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स 2594.53 अंक की जोरदार बढ़त के साथ 7655.84 के लेवल पर शानदार कारोबार करता हुआ खुला। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी भी 788.85 अंकों की जोरदार तेजी के साथ 23319.55 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। व्यापक सूचकांक सकारात्मक दायरे में खुले। बैंक निफ्टी सूचकांक 1905.90 अंक या 3.89% बढ़कर 50,889.85 पर खुला।
इन स्टॉक्स में हलचल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( एनएसई) के निफ्टी 50 इंडेक्स पर अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड, अडानी एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस, पावर ग्रिड कॉर्ड और एनटीपीसी सबसे ज्यादा फायदे में कारोबार करते दिखे, जबकि आयशर मोटर्स निफ्टी 50 इंडेक्स पर एकमात्र पिछड़ा हुआ शेयर रहा।
अपडेट जारी है..