उद्योग/व्यापार

‘एक बढ़िया बिजनेस कई औसत फैसलों की कर सकता है भरपाई’, Warren Buffett ने शेयर किया निवेश से जुड़ा अहम सबक

‘एक बढ़िया बिजनेस कई औसत फैसलों की कर सकता है भरपाई’, Warren Buffett ने शेयर किया निवेश से जुड़ा अहम सबक

बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) के चेयरमैन वॉरेन बफे (Warren Buffett) ने कंपनी की दशकों लंबी निवेश यात्रा से एक महत्वपूर्ण सबक साझा किया है। यह सबक है, ‘धैर्य का फल मिलता है और एक बेहद बढ़िया बिजनेस कई ऐसे औसत फैसलों की भरपाई कर सकता है, जो लिए ही जाएंगे।’ यह सबक उन्होंने 24 फरवरी को बर्कशायर के शेयरधारकों को लिखे अपने सालाना लेटर में साझा किया। लेटर में बफे ने अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर व दोस्त, बर्कशायर के वाइस चेयरमैन चार्ली मंगेर को श्रद्धांजलि भी दी। मंगेर का नवंबर 2023 में निधन हो गया। लेटर में बफे ने कहा कि चार्ली बर्कशायर के लिए एक आर्किटेक्ट थे और बफे एक सामान्य कॉन्ट्रैक्टर।

बर्कशायर हैथवे की इनवेस्टमेंट पॉलिसी के बारे में बोलते हुए बफे ने दो कंपनियों के केस पर रोशनी डाली। बफे ने कहा, ‘पिछले साल मैंने बर्कशायर की दो लंबी अवधि की आंशिक-स्वामित्व वाली पोजिशंस- कोका-कोला और अमेरिकन एक्सप्रेस का उल्लेख किया था। ये हमारी एप्पल पोजिशन की तरह बड़ी प्रतिबद्धताएं नहीं हैं। दोनों में से हर एक का बर्कशायर की GAAP नेट वर्थ में केवल 4-5% योगदान है। लेकिन वे मीनिंगफुल एसेट हैं और हमारी विचार प्रक्रियाओं को भी दर्शाते हैं।’ उन्होंने लिखा।

अमेरिकन एक्सप्रेस ने 1850 में परिचालन शुरू किया, और कोका-कोला को 1886 में अटलांटा दवा स्टोर में लॉन्च किया गया था। बफे ने बताया कि अतीत में दोनों का प्रबंधन भी मिसमैनेज्ड था लेकिन अब ऐसा नहीं है। लेकिन प्रत्येक अपने बेस कारोबार में बेहद सफल रही। परिस्थितियों के अनुसार उसे यहां-वहां नया रूप दिया गया।

2023 में न और शेयर खरीदे, न बेचे

आगे कहा, ‘2023 के दौरान, हमने अमेरिकन एक्सप्रेस या कोक का कोई शेयर न ही खरीदा, न ही बेचा। दोनों कंपनियों ने पिछले साल फिर से अपनी कमाई और डिविडेंड में वृद्धि करके हमारे कुछ न करने को रिवॉर्ड दिया।’ उन्होंने कहा कि दोनों कंपनियां निश्चित रूप से 2024 में अपने लाभांश में वृद्धि करेंगी। हम इस साल फिर से उनमें अपनी शेयरहोल्डिंग के साथ कुछ नहीं करेंगे। बफे ने शेयरधारकों से कहा कि हालांकि बर्कशायर ने 2023 में इन दोनों कंपनियों में से किसी के शेयर नहीं खरीदे, लेकिन बर्कशायर में हमारे द्वारा की गई शेयर पुनर्खरीद के कारण कोक और अमेरिकन एक्सप्रेस दोनों में आपकी इनडायरेक्ट ओनरशिप पिछले साल थोड़ा बढ़ गई। इस तरह की पुनर्खरीद से बर्कशायर की प्रत्येक संपत्ति में शेयरधारकों की भागीदारी बढ़ जाती है।

कोक और अमेरिकन एक्सप्रेस से जो सबक है, वह यह कि जब आपको वास्तव में कोई बेहद बढ़िया व्यवसाय मिल जाए, तो उससे जुड़े रहें। धैर्य फल देता है, और एक बेहद बढ़िया कारोबार कई ऐसे औसत निर्णयों की भरपाई कर सकता है, जिन्हें लिया ही जाना है।

Warren Buffett ने सालाना लेटर में चार्ली मंगेर को किया याद, बताया Berkshire Hathaway का आर्किटेक्ट 

Source link

Most Popular

To Top