विश्व

ईरान: बम धमाकों में 100 से अधिक की मौत, यूएन प्रमुख ने की निन्दा

ईरान: बम धमाकों में 100 से अधिक की मौत, यूएन प्रमुख ने की निन्दा

समाचार माध्यमों के अनुसार, ईरान के पूर्व जनरल क़ासेम सुलेमान के मारे जाने की चौथी बरसी पर बुधवार को उनकी मज़ार के पास दो धमाके हुए, जिनमें बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए हैं. 

पूर्व जनरल सुलेमानी, ईरान में रेवॉल्यूशनरी गार्ड के पूर्व कमांडर थे और उन्हें देश में एक बेहद शक्तिशाली व्यक्ति के रूप में देखा जाता था. वर्ष 2020 में पड़ोसी देश इराक़ की राजधानी बग़दाद में एक अमेरिकी ड्रोन हमले में वे मारे गए थे. 

स्थानीय अधिकारियों ने मीडिया माध्यमों को बताया कि करमान में हज़ारों लोग जब मज़ार की ओर जाने वाले रास्ते की ओर बढ़ रहे थे, तभी ये विस्फोट हुए. 

ख़बरों के अनुसार, सड़क किनारे रखे गए इन बमों में रिमोट कंट्रोल के ज़रिये विस्फोट किया गया, जिससे बड़े पैमाने पर भगदड़ मच गई. ईरानी प्रशासनिक एजेंसियों ने इन्हें आतंकी हमला क़रार दिया है.

यूएन प्रवक्ता फ़्लोरेंसिया सोतो नीन्यो ने बुधवार को महासचिव गुटेरेश की ओर से एक वक्तव्य जारी किया है, जिसमें उन्होंने इस घटना की निन्दा करते हुए, दोषियों की जवाबदेही तय किए जाने का आग्रह किया है.

यूएन प्रमुख ने शोक संतप्त परिवारों, ईरान की जनता और देश की सरकार के लिए अपनी गहरी सम्वेदना व्यक्त की है. 

उन्होंने इन धमाकों में घायल हुए लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.​

Source link

Most Popular

To Top