उद्योग/व्यापार

इस डील ने TCS के शेयरों में भरी चाबी, 20 साल पुराने साथी के साथ आगे बढ़ी साझेदारी

इस डील ने TCS के शेयरों में भरी चाबी, 20 साल पुराने साथी के साथ आगे बढ़ी साझेदारी

TCS Share Price: टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने यूके (यूनाइटेड किंगडम) की दिग्गज इंश्योरेंस कंपनी अवीवा (Aviva) के साथ साझेदारी आगे बढ़ाने का ऐलान किया है। इसका असर आज टीसीएस के शेयरों पर दिख रहा है। टीसीएस के शेयर फिलहाल BSE पर 0.32 फीसदी की मजबूती के साथ 3811.20 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 0.94 फीसदी के उछाल के साथ 3834.90 रुपये तक पहुंच गया था। हालांकि जिस डील का असर टीसीएस के शेयरों पर दिख रहा है, कंपनी ने उसकी साइज का खुलासा नहीं किया है लेकिन मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक यह मेगा डील हो सकती है। मेगा डील आमतौर पर 50 करोड़ डॉलर से अधिक की होती है।

20 साल पुराना साथ है Aviva का

टीसीएस ने यूके की दिग्गज इंश्योरेंस, वेल्थ और रिटायरमेंट प्रोवाइडर अवीवा के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ा दिया है। यह सौदा 15 साल का है। इसके तहत यह अवीवा के यूके लाइफ बिजेनस को ट्रांसफॉर्म करेगी और कस्टमर एक्सपीरिएंस को बेहतर करेगी। अवीवा लंबे समय से टीसीएस से जुड़ी हुई है। अब इस नए सौदे के तहत टीसीएस 55 लाख से अधिक पॉलिसी को कवर करने के लिए अवीवा के एंड-टू-एंड पॉलिसी एडमिनिस्ट्रेशन और सर्विसिंग को बदलने के लिए TCS BaNCS को तैनात करेगी। इसे एवीवा के लिए टीसीएस की FCA रेगुलेटेड यूके सब्सिडियरी डिलिजेंटा (Diligenta) मैनेज करेगी।

45 साल से अधिक समय से UK में है TCS

टीसीएस और एवीवा का साथ करीब 20 साल का है लेकिन टीसीएस यूके में 45 वर्षों से अधिक समय से है। इसने ब्रिटिश एयरवेज, वर्जिन अटलांटिक, एमएंडएस, एस्डा और बूट्स समेत 200 से अधिक टॉप कारोबारियों के साथ काम किया है। यूके मार्केट में टीसीएस सॉफ्टवेयर और आईटी सर्विसेज में लीडरशिप पोजिशन में है। अभी यूके और आयरलैंड में इसके 23 हजार से अधिक एंप्लॉयीज हैं और यह यूके के सबसे बड़े आईटी एंप्लॉयर्स में शुमार है।

Source link

Most Popular

To Top