पाकिस्तान में राजनैतिक घमासान बढ़ता ही जा रहा है। पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ को एक ओर बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने पार्टी से उसका चुनाव चिन्ह छीन लिया है। देश के चुनाव आयोग ने PTI के चुनाव चिन्ह के रूप में क्रिकेट बैट को रखने की याचिका को खारिज कर दिया है। पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग की पांच सदस्यीय पैनल ने पेशावर में दो दिसंबर को हुए पार्टी चुनावों के खिलाफ PTI सदस्यों की दायर की गई याचिकाओं पर सुनवाई पूरी की।
चुनाव आयोग ने बंद किए रास्ते
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को फैसला जारी किया। पैनल के मुताबिक PTI संविधान के मुताबिक चुनाव करवा पाने में असमर्थ रही। साथ ही पैनल ने बताया कि अब से बल्ला पार्टी का चुनाव चिन्ह बना नहीं रह सकता है। इस फैसले के आने के बाद PTI अध्यक्ष के पद पर हाल ही में बैठे इमरान खान के सहयोगी गौहर खान ने अपना पद खो दिया। इमरान खान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी अचीवमेंट्स को देखते हुए पार्टी का चिन्ह बल्ला रखा था।
इमरान खान की पार्टी के सामने ये रास्ता